अपडेटेड 31 July 2025 at 08:03 IST

तेजी से गिरा अहान पांडे की Saiyaara का कलेक्शन, 13वें दिन की अबतक की सबसे कम कमाई

Saiyaara Day 13: अहान पांडे की ‘सैयारा’ को दो हफ्ते बाद भी लोगों का जमकर प्यार मिल रहा है। अब इसके 13वें दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर सामने आ गए हैं जिसमें गिरावट देखी जा रही है।

Follow :  
×

Share


1/5

अहान पांडे और अनीत पड्डा ने ‘सैयारा’ से दर्शकों को एक ऐसी लव स्टोरी दी है जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा। ऑडियंस का प्यार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बनकर बरस रहा है।

Image: X
2/5

अब मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ के 13वें दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर सामने आ चुके हैं जिसे देख मेकर्स को झटका लग सकता है।

Image: Freepik
Advertisement
3/5

फिल्म ‘सैयारा’ अपने दूसरे हफ्ते में एंटर कर चुकी है। Sacnilk ने 13वें दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं जिनकी माने तो, फिल्म ने डे 13 पर 7 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Image: youtube
4/5

आपको बता दें कि ये फिल्म ‘सैयारा’ के अबतक के सबसे कम नंबर हैं। अब 13 दिनों के बाद फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 273.50 करोड़ रुपये हो चुका है।

Image: X
Advertisement
5/5

फिल्म ‘सैयारा’ ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। न्यूकमर्स के साथ रिलीज हुई फिल्म का इतना धमाकेदार कलेक्शन करना अपने आप में ही एक इतिहास है। 

Image: X

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 31 July 2025 at 08:03 IST