अपडेटेड 19 July 2025 at 23:22 IST
Saiyaara Day 2: दूसरे दिन भी जबरदस्त कमाई, अहान पांडे की फिल्म ने दो दिनों में ध्वस्त कर डाले कई बड़े रिकॉर्ड
Saiyaara Box Office Day Collection 2: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है। अब इसके दूसरे दिन के नंबर भी सामने आ गए हैं जिसे देख मेकर्स खुशी के मारे फूले नहीं समाएंगे।
अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दो न्यूरकमर्स आते ही इतना शानदार परफॉर्म करे, ऐसा बहुत कम ही देखने के लिए मिलता है।
Image: Instagramफिल्म 'सैयारा' ने बड़े पर्दे पर 21 करोड़ रुपये से धमाकेदार ओपनिंग की थी और इसी के साथ ‘रेड 2’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘सितारें जमीन पर’ जैसी बड़ी सुपरस्टार्स की फिल्मों को भी पछाड़ दिया।
Image: XAdvertisement
अब इसके डे 2 के नंबर तो और भी धुआंधार हैं। Sacnilk ने इसके दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं। अर्ली ट्रेंड की माने तो, 'सैयारा' ने दूसरे दिन 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Image: Xअब केवल दो दिनों में फिल्म 'सैयारा' का दो दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 45 करोड़ रुपये हो चुका है। कल संडे है तो ये आंकड़ा और बढ़ने वाला है।
Image: RepublicAdvertisement
2 दिन में 'सैयारा' ने कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। इनमें ग्राउंड जीरो, मेरे हस्बैंड की बीवी, भूतनी, बैडएस रवि कुमार, क्रेजी, इमरजेंसी, फतेह, मालिक, देवा, मां, डिप्लोमैट शामिल है।
Image: Xवहीं डे 2 कलेक्शन के मामले में 'सैयारा' ने रेड 2 (12 करोड़), स्काई फोर्स (22 करोड़) और सितारें जमीन पर (20.2 करोड़) को भी धूल चटा दी।
Image: xPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 23:22 IST