अपडेटेड 18 July 2025 at 17:47 IST
Saiyaara Box Office Day 1: अहान पांडे ने डेब्यू से ही तोड़ा 2025 की हर बॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड, Chhaava को भी नहीं छोड़ा, जानिए कैसे
Saiyaara Box Office Day 1: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने आते ही थिएटर में धमाका मचा दिया है। जिस स्पीड में इसके शो हाउसफुल हो रहे हैं, उसे देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि ये बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला रही है।
मोहित सूरी ने फिर से कर दिखाया। उन्होंने बॉलीवुड लवर्स को एक अलग तरह के रोमांस का वादा किया था जो वो पूरा करते भी नजर आ रहे हैं। 'सैयारा' आपके दिल को तोड़ने के साथ-साथ इसे हील भी करेगी।
Image: Instagramअहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' को सोशल मीडिया पर ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यू ही मिले हैं। Sacnilk ने इसके पहले दिन के अर्ली ट्रेंड साझा करने शुरू कर दिए हैं जिसे देख मेकर्स खुशी से झूम उठेंगे।
Image: InstagramAdvertisement
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों की माने तो, फिल्म 'सैयारा' ने अब तक भारत में करीब 10.3 करोड़ रुपये तो कमा ही लिए हैं। अभी तो पूरी शाम और रात बाकी है। दिन खत्म होने तक ये आंकड़ा 15 करोड़ पार कर सकता है।
Image: Republicअब मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी के मामले में 'सैयारा' ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। Sacnilk ने जानकारी दी कि सुबह के शो में 'सैयारा' की ऑक्यूपेंसी लगभग 35.51% थी। नॉन-हॉलीडे पर इतनी भीड़ होना आम नहीं है।
Image: xAdvertisement
इसी के साथ 'सैयारा' ने इस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘छावा’ को भी पछाड़ दिया है। विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना स्टारर ने 30.5% की मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी दर्ज की थी।
Image: Xअब ‘छावा’ को पछाड़ने के बाद अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। वो अब इस साल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी दर्ज करने वाली फिल्म बन चुकी है।
Image: XAdvertisement
बात करें 'सैयारा' के रिव्यू की तो दर्शकों को ये फिल्म पसंद आ रही है। अहान और अनीत को लोगों ने ‘फ्यूचर स्टार्स’ तक कह दिया। ट्रेड ऐनालिस्ट का दावा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर आराम से 200 करोड़ कमा लेगी।
Image: RepublicPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 July 2025 at 17:47 IST