अपडेटेड 24 July 2025 at 16:21 IST
'अभी से घमंड...', Saiyaara के धमाल के बीच क्यों ट्रोल हो रहीं एक्ट्रेस अनीत पड्डा? इस वीडियो को देख भड़के लोग
Saiyaara Actress Aneet Padda Trolled: 'सैयारा' एक्ट्रेस अनीत पड्डा लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहली ही फिल्म से छा गईं हैं। इस बीच एक्ट्रेस का नया वीडियो सामने आया, जिसको लेकर एक्ट्रेस ट्रोल होने लगी हैं। जानते हैं पूरा माजरा क्या है?
मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' पहले दिन से धूम मचाए हुए है। सैयारा की सक्सेस से अहान पांडे और अनीत पड्डा की चांदी हो गई। अनीत की ये लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहली फिल्म है, जिसमें वो छा गईं।
Image: Youtube'सैयारा' में वाणी बत्रा के किरदार में अनीत पड्डा नजर आ रही हैं। फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग से एक्ट्रेस ने दर्शकों का दिल जीत ले लिया।
Image: XAdvertisement
एक ओर तो अनीत फिल्म की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। इस बीच नई वीडियो के चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। एक जेस्चर की वजह से लोग उन्हें ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि उनमें अभी से एटीट्यूड आ गया है।
Image: Instagramदरअसल, हाल ही में अनीत को मुंबई में एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया। यहां वो चेहरे पर मास्क लगाए नजर आईं। वहीं यहां एक बच्चा अनीत संग फोटो क्लिक कराने के लिए आया।
Image: InstagramAdvertisement
बच्चे के पिता ने एक्ट्रेस से फोटो खिंचवाने को कहा, लेकिन अनीत ने इससे इनकार कर दिया और वो आगे बढ़ गईं। उनकी इसी हरकत पर कई लोगों का गुस्सा फूट गया।
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "अभी से घमंड आ गया।" दूसरे ने लिखा, "बेचारा बच्चा।" एक और यूजर ने कहा, “लगता है सच में याददाश्त चली गई है।”
Image: InstagramAdvertisement
कई लोग अनीत को डिफेंड करते भी नजर आए। एक यूजर ने लिखा, "भाई, डर रही है वो अभी... उसको स्पेस दो।" दूसरे ने कहा, “वो नेपो किड नहीं हैं, जिन्हें मीडिया को हैंडल करने की ट्रेनिंग मिली है।”
Image: Instagramसैयारा बॉक्स ऑफिस पर कमाल का परफॉर्म कर रही है। जहां भारत में फिल्म का कलेक्शन 150 करोड़ पार हो गया। तो वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।
Image: YoutubePublished By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 16:21 IST