अपडेटेड 4 August 2025 at 14:10 IST
सचिन तेंदुलकर के बल्ले से खौफ खाने वाले इस देश ने सारा तेंदुलकर को बनाया ब्रांड एंबेसडर, क्या होगी जिम्मेदारी?
Sara Tendulkar: पूर्व लीजेंड्री क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के नए टूरिज्म कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
सारा तेंदुलकर को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वो ऑस्ट्रेलिया के नए टूरिज्म कैंपेन के इंडिया सेगमेंट की ब्रांड एंबेसडर बनने जा रही हैं जिसका नाम है- "Come and Say G’day"
Image: Instagramइस कैंपेन को ऑस्ट्रेलिया की सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कैंपेन 130 मिलियन डॉलर का बताया जा रहा है।
Image: saratendulkar/InstagramAdvertisement
इस कैंपेन का उद्देशय वैश्विक यात्रियों को अपनी अगली छुट्टी के लिए ऑस्ट्रेलिया चुनने के लिए प्रेरित करना है।
Image: instagramये कैंपेन 7 अगस्त को चीन में शुरू होगा और साल के अंत तक धीरे-धीरे भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, जापान सहित कई प्रमुख बाजारों में लागू किया जाएगा।
Image: InstagramAdvertisement
इस कैंपेन में ऑस्ट्रेलिया की एनिमेटेड मासकॉट ‘रूबी द रू’ (कंप्यूटर-जनित कंगारू) हर क्षेत्र को खास संदेश देने के लिए जाने-माने चेहरों के साथ दिखेगी। भारत में सारा इस अभियान का चेहरा होंगी।
Image: Instagramसारा तेंदुलकर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया के वाइब्रेंट टूरिज्म ऑफर्स पर फोकस करेंगी।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 August 2025 at 14:10 IST