अपडेटेड 18 May 2025 at 17:19 IST
'पहले अमन की आशा की बात, फिर पाकिस्तान से प्यार…'; जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा पर भड़कीं रूपाली गांगुली
Rupali Ganguly On Jyoti Malhotra's Arrest: एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर गुस्सा फूट पड़ा है जिसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। वो 'ट्रैवल विद-जो' व्लॉग चलाती और कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां देती रही।
Image: Xअब ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर रिएक्ट करते हुए लिखा है कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
Image: IMDbAdvertisement
रूपाली गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘ऐसे लोगों को पता ही नहीं चलता कि पाकिस्तान के लिए उनका प्यार कब भारत के लिए नफरत में बदल जाता है’।
Image: rupaliganguly/Instagramउन्होंने लिखा- “पहले वो 'अमन की आशा' की बात करते हैं और अंत में भारत से नफरत करने लगते हैं। ऐसे न जाने कितने लोग छुपकर देश के खिलाफ काम कर रहे हैं, एक भी नहीं बख्शा जाना चाहिए”।
Image: XAdvertisement
जांच एजेंसियों की माने तो, ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के संपर्क में थी। यूट्यूबर दो बार पाकिस्तान घूम चुकी है।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 17:19 IST