अपडेटेड 20 May 2025 at 13:20 IST
युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की खबरों से परेशान हुईं आरजे महवश, बोलीं- लोग इतने निर्दयी क्यों?
RJ Mahvash and Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की खबरों के बीच आरजे महवश ने कहा है कि वो ट्रोलिंग और अफेयर्स की खबरों के परेशान हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इससे उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी असर पड़ा है।
धनश्री संग तलाक के बाद से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की डेटिंग की खबरें छाई रहती हैं। वैसे दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं। इस बीच महवश कई बार मैच में चहल को सपोर्ट करती नजर आई हैं।
Image: Social Mediaअक्सर ही चहल और महवश दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है। इस वजह से दोनों के अफेयर की खबरें में रहती हैं। अब आरजे महवश ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि ऐसी अफवाहों से उन पर क्या असर पड़ता है।
Advertisement
एक इंटरव्यू में महवश ने कहा कि कई बार तो मेरा मन किया कि मैं सब कुछ छोड़ दूं, सोशल मीडिया, पब्लिक लाइफ…।
उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये सब बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल हो गया था। सोचती थी कि ये लोग मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं। मैं बस अपनी जिंदगी जीने की कोशिश कर रही है।
Advertisement
महवश ने कहा कि ये लोग इतने निर्दयी क्यों हैं? जब वे सच्चाई भी नहीं जानते। मुझ पर इसका काफी असर हुआ। मैं बस आम लड़की बनकर पहाड़ों में मैगी बेचना चाहती थी। मुझे लाइमलाइट नहीं चाहिए थी।
उन्होंने यह भी कहा कि शुरू में ट्रोल्स को तगड़ा जवाब देने का मन करता था, लेकिन धीरे-धीरे समझ आया कि मैं हर किसी को जवाब नहीं दे सकतीं और न ही हर अफवाह पर सफाई सकती हूं।
Advertisement
उन्होंने कहा कि लोग क्या सोचते हैं, यह मेरी जिम्मेदारी नहीं। वो मेरे बिल नहीं भरेंगे, तो मैं क्यों उनके सामने सफाई दूं?
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 May 2025 at 13:20 IST