अपडेटेड 18 February 2025 at 11:17 IST
'महाकुंभ में आई हो या फोटोशूट कराने...'; संगम में नहाते हुए एक्ट्रेस ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, खूब हो रहीं ट्रोल
Riva Arora: एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा ने अपने महाकुंभ दौरे से कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने संगम में पवित्र डुबकी भी लगाई है।
रीवा अरोड़ा ने महाकुंभ में संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। एक्ट्रेस महाकुंभ में अलग ही अंदाज में नजर आईं। उन्होंने भगवा साड़ी के साथ वाइट ब्लाउज पहना हुआ था।
Image: @rivarora_महाकुंभ जाकर रीवा भक्ति के रंग में डूबी नजर आईं। उन्होंने अपने साड़ी लुक के साथ गले में रुद्राक्ष की माला पहनी हुई थी। वहीं कान में रुद्राक्ष के ईयररिंग्स और हाथों में भी रुद्राक्ष बांधा हुआ था।
Image: @rivarora_Advertisement
रीवा अरोड़ा ने तरह-तरह के पोज देते हुए महाकुंभ में तस्वीरें खिंचवाई हैं जिन्हें लेकर अब उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। वहां एक्ट्रेस आचार्य विनोद के घर पर रुकी थीं।
Image: @rivarora_रीवा अरोड़ा ने अपने फैंस को महाकुंभ दौरे की झलक दिखाते हुए कैप्शन में लिखा- “जिंदगी में एक बार होने वाले जादू को देखा… महाकुंभ का पवित्र नजारा।”
Image: @rivarora_Advertisement
अब रीवा की तस्वीरें देख लोग भड़क उठे हैं और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। किसी ने लिखा कि ‘महाकुंभ फोटोशूट कराने की जगह नहीं है’ तो कोई लिखता है कि ‘पहले पाप धो लो’।
Image: @rivarora_Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 11:17 IST