अपडेटेड 17 October 2025 at 21:05 IST
पवन सिंह ने धनश्री वर्मा को दिया स्पेशल गिफ्ट, ‘राइज एंड फॉल’ फिनाले में दिखा खास बॉन्ड
'राइज एंड फॉल' का फिनाले आज यानि, 17 अक्टूबर 2025 को हो चुका है। शो के विजेता अर्जुन बिजलानी बने हैं। ग्रैंड फिनाले के कई मोमेंट्स थे जो दर्शकों को पसंद आए हैं। लेकिन एक मोमेंट जो काफी वायरल हो रहा है वो है पवन सिंह और धनश्री वर्मा का बॉन्ड। भोजपुरी स्टार ने फिनाले के दिन धनश्री को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है। ये मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिन काफी चर्चा में चल रहे हैं। कभी अपनी पत्नी से विवाद को लेकर तो कभी रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' के लिए। सभी अंदाज में पावरस्टार अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं।
Image: Instagramफिनाले में जहां अर्जुन बिजलानी ने विनर बनकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली, वहीं एक ऐसा पल भी सामने आया जिसने सभी का ध्यान खींच लिया, जब पवन सिंह ने धनश्री वर्मा को एक स्पेशल गिफ्ट देकर सरप्राइज कर दिया।
Image: InstagramAdvertisement
शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने पवन सिंह से पूछा कि किया उन्होंने अपना किया हुआ वादा पूरा किया? इसपर वह मुस्कराते हुए हां बोलते हैं। फिर वह धनश्री के लिए साड़ी, चूड़ियां और बिंदी लेकर पहुंचे थे।
Image: Instagramगिफ्ट पाकर धनश्री के चेहरे पर मुस्कान छा गई और उन्होंने वादा किया कि वह यह साड़ी जरूर पहनेंगी। पवन ने भी हंसते हुए कहा कि साड़ी के साथ बिंदी लगाना मत भूलना।
Image: MX PlayerAdvertisement
इसके बाद पवन सिंह ने धनश्री वर्मा और आकृति नेगी के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया। तीनों के डांस परफॉर्मेंस से वहां मौजूद दर्शक झूम उठे।
Image: MX Playerफिनाले की यह रात न सिर्फ जीत की थी बल्कि दोस्ती, बॉन्ड और सरप्राइज के पलों से भी भरी रही और पवन सिंह का तोहफा इस शाम की सबसे खूबसूरत झलक बन गया।
Image: InstagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 21:05 IST