अपडेटेड 27 September 2025 at 16:52 IST

Rise And Fall: 'मैं अकेली होती हूं तो...', किसके लिए फफक-फफक कर रोईं धनश्री वर्मा?

Rise And Fall: शो में एक बार फिर भावुक पल देखने को मिला जब धनश्री वर्मा फफक-फफक कर रो पड़ीं।

Follow :  
×

Share


1/6

‘राइज एंड फॉल’ में धनश्री वर्मा शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई हैं। शो में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, अरबाज पटेल और आदित्य नारायण संग उनका बॉन्ड देखा गया। लेकिन कई बार वो अकेले पड़ते भी नजर आईं। 
 

Image: Instagram
2/6

रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में एक बार फिर भावुक पल देखने को मिला जब धनश्री वर्मा की आंखों से अचानक आंसू छलक पड़े। 
 

Image: youtube
Advertisement
3/6

धनश्री वर्मा ने रोते हुए आदित्य नारायण और कीकू शारदा से कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि कुब्रा ऊपर आ गई है। मैं जब भी अकेली होती हूं, यही सबसे पहली इंसान होती है जो मुझे संभालने के लिए आती है। 
 

Image: Instagram
4/6

इतना कहने के बाद वो फूट-फूटकर रोने लगती हैं। इस दौरान कुब्रा भी वहीं मौजूद थीं। 


 

Image: Instagram
Advertisement
5/6

जान लें कि अरबाज पटेल बेसमेंट जा चुके हैं। ऐसे में धनश्री को काफी अकेलापन महसूस हो रहा है। साथ में दोनों के कई वीडियोज वायरल हो चुके हैं जिसमें उनकी मजबूत दोस्ती देखने को मिली। 
 

Image: Instagram
6/6

अब अरबाज के बेसमेंट जाने से धनश्री के गेम पर कितना असर पड़ता है ये देखना दिलचस्प होगा। 
 

Image: youtube

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 27 September 2025 at 16:39 IST