अपडेटेड 22 September 2025 at 13:15 IST

Rise And Fall: छोड़ दूंगी शो...पवन सिंह के बगल में बैठीं धनश्री फूट-फूटकर क्यों रोने लगीं?

Rise And Fall: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में धनश्री वर्मा और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं। इसी बीच दोनों के बीच एक इमोशनल वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी भावुक नजर आ रही हैं। धनश्री वर्मा अपनी पर्सनल लाइफ पर किए गए सवालों से इतनी परेशान हुईं कि उन्होंने शो छोड़ने की धमकी दी और फूट-फूटकर रो पड़ीं। इस दौरान पवन सिंह उन्हें समझाते हुए नजर आए।

Follow :  
×

Share


1/7

रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में एक भावुक पल देखने को मिला जब धनश्री वर्मा अचानक रो पड़ीं। दर्शकों ने उनके इस इमोशनल पल को काफी नोट किया। 

Image: dhanashree verma
2/7

कुछ कंटेस्टेंट्स ने धनश्री की पर्सनल लाइफ और उनके एक्स पति युजवेंद्र चहल के बारे में सवाल पूछे। इस पर धनश्री अनकंफर्टेबल हो गईं। 

Image: instagram
Advertisement
3/7

अपने इमोशन्स को एक्सप्रेस करते हुए धनश्री ने कहा, 'मैं माफी... नहीं कर सकती ये शो" और शो छोड़ने की धमकी दी।' 

Image: X
4/7

पवन सिंह ने तुरंत उनका हाथ पकड़कर उन्हें समझाया और शांत रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, 'आपकी इज्जत करना मेरी जिम्मेदारी है।'

Image: Instagram
Advertisement
5/7

इस मोमेंट ने दर्शकों को यह दिखाया कि रियलिटी शो में केवल गेम नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स के इमोशन्स भी काफी महत्वपूर्ण होती हैं।
 

Image: Instagram
6/7

धनश्री ने बताया कि वह अपनी पर्सनल लाफइ को कभी पब्लिक नहीं करतीं हैं। इसलिए उनके भी इमोशन्स को सम्मान मिलना चाहिए।  

Image: Instagram
Advertisement
7/7

हालांकि यह इमोशनल मोमेंट था, लेकिन शो के बाकी कंटेस्टेंट्स और दर्शकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण और यादगार पल बन गया

Image: Instagram

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 22 September 2025 at 13:15 IST