अपडेटेड 6 September 2025 at 14:36 IST

Rise And Fall: दोगलापन... कीकू शारदा पर आग बबूला हुए अशनीर ग्रोवर, फिर उतर गया कॉमेडियन का मुंह

कॉमेडियन कीकू शारदा अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में धमाल मचाते नजर आएंगे। इससे पहले एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दोनों की मजेदार बातें आपको गुदगुदाएगी।

Follow :  
×

Share


1/7

कॉमेडियन कीकू शारदा इन दिनों नए शो में शामिल होने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वो अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल'में दिखेंगे। 
 

Image: Facebook
2/7

ये शो 6 सितंबर यानी आज से Mx Player पर स्ट्रीम होगा। शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें कीकू शो के होस्ट को कोई कमाल की बात बताते नजर आ रहे हैं। 
 

Image: Instagram
Advertisement
3/7

कीकू अशनीर से कहते हैं कि सर मैंने एक कमाल की बात सोची है। इस पर अशनीर कहते हैं किसने? कीकू कहते हैं मैंने। अशनीर ने कहा कि किसने कहा आपको सोचने को? 
 

Image: Instagram
4/7

कीकू कहते हैं कि सर आपने मेरे शोज में देखा है मुझे। मैं कभी दूधवाला बनता हूं। कभी गांव वाला बनता हूं। मतलब मेरी जो ऑडियंस है वो बहुत ही डाउन टू अर्थ है। मेरा सुझाव है कि आप मुझे पेंट हाउस में रखें।

Image: Instagram
Advertisement
5/7

कीकू आगे कहते हैं इससे मेरी ऑडियंस को लगेगा कि ये तो अपना बंदा है। ये कहां से कहां पहुंच गया है। अशनीर कहते हैं बोल तो सही रहे हो। 

Image: Instagram
6/7

आपकी ऑडियंस एक दम  डाउन टू अर्थ है। तो फिर आपको बेसमेंट में ही होना चाहिए, वो रिलेटबल लगेगा। कीकू ने कहा कि सर मैं आपकी भाषा में समझाता हूं। मुझे पेंट हाउस दीजिए, बदले में मैं आपको जोक्स दूंगा। 

Image: Instagram
Advertisement
7/7

अशनीर, कीकू से कहते हैं कि ये स्ट्रैटजी ना अब गेम के लिए बचाओ। दूसरों का दोगलापन पकड़ने से पहले आप खुद का पकड़ो। अशनीर और कीकू शारदा की मजेदार बातों ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।
 

Image: Instagram

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 6 September 2025 at 14:36 IST