अपडेटेड 5 October 2025 at 00:10 IST
लड़के से लड़की बनी अनाया बांगड़ का दीवाना हुआ ये फेमस यूट्यूबर? क्रिकेटर ने सबके सामने बता दिया सच
रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में हिस्सा लेने वाली ट्रांसजेंडर क्रिकेटर अनाया बांगड़ और यूट्यूबर आरुष भोला की दोस्ती ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। आरुष के साथ उनकी बॉन्डिंग से फैंस को लगा था कि दोनों के बीच रोमांटिक एंगल है।
MX Player के रियलिटी शो राइज एंड फॉल (Rise And Fall) में अनाया बांगड़ को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। यूट्यूबर आरुष भोला के साथ उनकी कई वीडियो जमकर वायरल हुए।
Image: Instagram'राइज एंड फॉल' शो में आरुष के साथ अनाया की बातचीत और बॉन्डिंग से कई लोगों को लगा कि दोनों के बीच रोमांटिक एंगल है, लेकिन हालिया इंटरव्यू में अनाया ने साफ किया कि यह सिर्फ दोस्ती थी।
Image: InstagramAdvertisement
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में अनाया ने साफ किया कि दोनों के बीच प्यार वाला कोई एंगल नहीं है।
Image: Instagram/anayabangarAdvertisement
आरुष के पर्सनल कॉमेंट्स ने अनाया को काफी हर्ट किया था, लेकिन उन्होंने गुस्से में इस चीज के खिलाफ स्टैंड नहीं लिया।
अनाया ने इंटरव्यू में साफ किया कि आरुष के साथ कोई लव एंगल नहीं था। मेरे लिए वो सिर्फ दोस्ती थी।
Image: Instagram/anayabangarAdvertisement
अनाया ने कहा कि मेरे लिए हाइट भी एक फैक्टर है और वो आरुष हाइट में मेरे से छोटा है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 5 October 2025 at 00:10 IST