अपडेटेड 13 September 2025 at 15:21 IST
जब रियलिटी शो में लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर से आरुष ने पूछा प्राइवेट पार्ट पर सवाल, VIDEO देख आप भी रह जाएंगे हैरान
एमएक्स प्लेयर का रियलिटी शो राइज एंड फॉल (Rise And Fall) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें कंस्टेंट इतना मसाला परोस रहे हैं कि लोग BIGG BOSS तक को भूल गए हैं। इसमें अनसेंसर्ड बातें हैं तो खूब वायरल भी हो रही है। ऐसे में कंटेस्टेंट आरुष और लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर (Anaya Banger) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें आरुष, अनाया के प्राइवेट पार्ट के बारे में बात कर रहे हैं। हालांकि अनाया भी जवाब देने में हिचकिचाती नहीं दिखीं।
आरुष अनाया बांगर के प्राइवेट पार्ट सर्जरी के बारे में बात करते हुए बेशर्मी भरे लहजे में कहते हैं, "तूने कटवा लिया तो तू किसी को दे भी सकती थी।" ये सुनते ही अनाया कहती हैं, "यार ऐसे मत बोल।"
Image: InstagramAdvertisement
हालांकि इसके बाद आरुष फिर से इसी सवाल को करते हैं तो अनाया इसे हंसी में टालती दिखाई देती हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग आरुष को इस तरीके से बात करने को लेकर जरा गुस्सा जाहिर कर हैं।
शो में अनाया बांगर, बाली, आकृति नेगी,नूरिन, अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, कीकू शारदा, आदित्य नारायण, पवन सिंह, कुब्रा, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल, आरुष भोला, आहना कुमरा, संगीता फोगट नजर आ रहे हैं।
Advertisement
आपको बता दें कि इसी शो में अनाया ने बताया कि कैसे एक जाने-माने क्रिकेटर ने उन्हें एक अश्लील तस्वीर भेजी थी।
Image: anaya bangarसाथी कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए, अनाया ने पुराना किस्सा याद करते हुए कहा, 'बेसिकली क्या हुआ था, मैं पिछले साल नवंबर में पब्लिकली सामने आई थी। फिर दिसंबर-जनवरी में कंटेंट पोस्ट करती थी।
Image: anaya bangarAdvertisement
जो दिमाग में आता था वो करती थी। रैंडमली, एक क्रिकेटर ने मुझे ऐड किया और हमारी कुछ बात नहीं हुई, उसने सीधे फोटो भेज दी। वैसी फोटो।'
Image: anaya bangarPublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 13 September 2025 at 15:21 IST