अपडेटेड 30 December 2025 at 14:56 IST

कांजीवरम साड़ी, बालों में गजरा... Ikkis की प्रीमियर में रेखा ने लूटी महफिल, अमिताभ के नाती पर खूब लुटाया प्यार

फिल्म 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग में रेखा ने पूरी लाइमलाइट लूट ली। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अमिताभ बच्चन के नाती पर प्यार लुटाया, बल्कि उनकी तस्वीर को चूमा भी।

Follow :  
×

Share


1/7

श्रीराम राघवन की वॉर ड्राम फिल्म 'इक्कीस' की बीते दिन स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की, लेकिन पूरी लाइमलाइट रेखा ने लूट ली। 
 

Image: @varinderchawla
2/7

सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने इवेंट में कुछ ऐसा किया कि हर कोई उनका कायल हो गया। जैसे ही वो रेड कार्पेट पर पहुंचीं, लोगों की निगाहें उन्हीं पर थम गई। 
 

Image: @varinderchawla
Advertisement
3/7

कांजीवरम साड़ी, बालों में गजरा, मांग में सिंदूर और आंखों पर चश्मा पहने रेखा का एलिगेंस से भरपूर अंदाज बेहद शानदार रहा। 

 

Image: @varinderchawla
4/7

रेखा ने 70 की उम्र पार करने के बाद भी चश्मा लगा लुक को स्टाइल स्टेटमेंट बना दिया। एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने पोज भी दिए।

 

Image: @varinderchawla
Advertisement
5/7

फिर एक्ट्रेस ने बैकग्राउंड में लगे फिल्म के पोस्टर में धर्मेंद्र को नमन किया और हाथ जोड़कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा की तस्वीर पर प्यार लुटाया। 
 

Image: @varinderchawla
6/7

रेखा ने अगस्त्य की तस्वीर में उनके चेहरे पर प्यार से हाथ फेरा। फिर आशीर्वाद के तौर पर प्यार से फ्लाइंग किस दी। ये छोटा मोमेंट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर दिल जीत लेने वाला पल बन गया। 
 

Image: x
Advertisement
7/7

'इक्कीस' दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है जो 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इसमें अगस्त्य नंदा बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आएंगे। 
 

Image: @varinderchawla

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 30 December 2025 at 14:56 IST