अपडेटेड 29 October 2025 at 08:28 IST

‘सबको पता है…’; विजय देवरकोंडा संग वाकई हो गई रश्मिका मंदाना की सगाई? ‘थामा’ एक्ट्रेस का ये रिएक्शन हुआ वायरल

Rashmika Mandanna-Vijay Devarakonda: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा सालों से फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे रूमर्ड कपल रहे हैं, जिन्होंने खुलकर कभी अपना रिश्ता स्वीकार नहीं किया, लेकिन उनकी तस्वीरों से अक्सर उनका राज खुल जाता है। अब दोनों ने कथित तौर पर सगाई कर ली है।

Follow :  
×

Share


1/5

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी कथित सगाई को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। दोनों ने अभी तक खुलकर तो इन खबरों की पुष्टि नहीं की है लेकिन उनकी अंगूठी सगाई की अफवाहों पर मुहर लगाती दिखी।

Image: x
2/5

रश्मिका मंदाना हाल ही में अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ के प्रमोशनल इवेंट में पहुंची थीं जहां उनके हाथ में इंगजेमेंट रिंग देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Image: Instagram
Advertisement
3/5

रश्मिका मंदाना की उंगली में डायमंड रिंग थी। उनसे पहले उनके रूमर्ड मंगेतर विजय देवरकोंडा के हाथ में भी अंगूठी स्पॉट की गई।

Image: X
4/5

अब लग रहा है कि आखिरकार रश्मिका मंदाना ने अपनी सगाई की खबरों को कंफर्म कर दिया है। तेलुगु360 की रिपोर्ट के मुताबिक, रश्मिका ने सगाई के सवाल पर मुस्कुराते हुए कहा- ‘इस बारे में हर कोई जानता है’।

Image: X
Advertisement
5/5

अब उनका ये जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे लग रहा है कि उन्होंने वाकई विजय संग सगाई करने की खबरों की पुष्टि कर दी है। कपल अगले साल फरवरी में शादी रचा सकता है।

Image: X

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 October 2025 at 08:28 IST