अपडेटेड 24 September 2025 at 16:18 IST
रैपर बादशाह हुए जख्मी, आंखों पर पट्टी और चेहरे पर दिखी सूजन, Photo देख डरे फैंस
Badshah Injured: रैपर बादशाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जख्मी हालत में एक तस्वीर पोस्ट की है जिसे देख फैंस घबरा गए हैं। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह ने अपनी ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिसे देख फैंस काफी घबरा गए हैं। उनकी आंखों पर पट्टी बंधी है और चेहरा सूजा हुआ है।
बादशाह की तस्वीर देख ऐसा लग रहा है कि वो बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। लेकिन आखिर उन्हें ये चोट कैसे लगी? फैंस ये जानने के लिए बेताब हो रहे हैं।
Advertisement
यही नहीं, फैंस अपने चहेते रैपर के जल्द ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं। बादशाह ने जख्मी हालत में अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे।'
जान लें कि बादशाह को हाल ही में आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में देखा गया। इसी सीरीज में वो मनोज पाहवा यानी कि अवतार से भिड़ते दिखे।
Advertisement
ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि शायद बादशाह अपनी इस हाल का हिंट उसी सीरीज की तरफ दे रहे हैं। बादशाह की हालत देख नेटिजंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'किसने पीट दिया भाई?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मनोज पाहवा सर ने मारा है क्या?' एक और यूजर ने लिखा, 'अरे भाई क्या हुआ?' वहीं कुछ उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आए।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 24 September 2025 at 16:18 IST