अपडेटेड 15 June 2025 at 11:20 IST

प्रेग्नेंसी में कियारा आडवाणी को हुई क्रेविंग, तो राम चरण की पत्नी ने भेजा आम का अचार, खिलखिला उठीं एक्ट्रेस

Kiara Advani: बॉलवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के घर जल्द किलकारी गूंजने वाली है। वो प्रेग्नेंट हैं। अब राम चरण की पत्नी उपासना ने उन्हें तोहफा भेजा है।

Follow :  
×

Share


1/6

कियारा आडवाणी और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​इसी साल अपने घर नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं। कियारा प्रेग्नेंट हैं और प्रेग्नेंसी में महिलाओं को खट्टी चीजें खाने का काफी मन करता है।

Image: Instagram
2/6

प्रेग्नेंसी में महिलाओं को खट्टी इमली और अचार खाने की काफी क्रेविंग होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने उन्हें एक खास तोहफा भेजा है।

Image: X
Advertisement
3/6

उपासना कोनिडेला ने कियारा आडवाणी को अपनी सास की रसोई से बना घर का आम का अचार भेजा है। ये अचार 'अथम्मा किचन' का है जो उपासना और उनकी सास का एक बिजनेस वेंचर है।

Image: Ram Charan/Instagram
4/6

उपासना और कियारा अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में उपासना ने कियारा की इच्छा और क्रेविंग को ध्यान में रखते हुए उनके लिए खट्टा आम का अचार भेजा है जिसे लेकर एक्ट्रेस ने उन्हें थैंक्यू भी बोला।

Image: Social Media
Advertisement
5/6

कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए इस तोहफे के लिए राम चरण और उपासना को धन्यवाद दिया है। उन्होंने अचार के डिब्बे की फोटो शेयर की और लिखा- मेरे प्यारे लोगों को थैंक्यू।

Image: Instagram
6/6

उपासना ने हैंडमेड नोट भी भेजा जिसमें लिखा- “डियर कियारा, मेरी अथम्मा (सास) की ओर से। हमारे आम के अचार के खास स्वाद का लुत्फ उठाएं। प्यार से बनाया गया, सीधे हमारी रसोई से। उम्मीद है आपको पसंद आएगा”। 

Image: instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 June 2025 at 11:20 IST