अपडेटेड 27 May 2025 at 06:59 IST
Bhool Chuk Maaf Collection: वीकेंड पर ही ताबड़तोड़ कमाई, मंडे टेस्ट में कैसा रहा राजकुमार राव-वामिका गब्बी की फिल्म का हाल?
Bhool Chuk Maaf : 23 मई को रिलीज हुई राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' ने वीकेंड पर ताबड़तोड़ कमाई की। इस बीच चौथे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा मंडे टेस्ट में इस फिल्म का हाल...
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'भूल चूक माफ' ने लंबे इंतजार के बाद 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म को रिव्यू तो मिले-जुले मिले, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन शानदार रहा।
Image: Xफिल्म को अच्छी खासी ओपनिंग मिली। इसके बाद वीकेंड पर भी फिल्म ने खूब नोट कमाए। इस बीच फिल्म की असली परीक्षा पहले मंडे को मानी जा रही है। आइए जानते हैं कैसा रहा मंडे टेस्ट में भूल चूक माफ का हाल?
Image: XAdvertisement
भूल चूक माफ ने 7 करोड़ के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी ओपनिंग की थी। वहीं शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई लगातार बढ़ रही थी।
Image: Xराजकुमार राव की फिल्म ने शनिवार 25 मई को 9.5 करोड़ तो वहीं रविवार को 11.5 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। वहीं चौथे दिन वर्किंग डे होने की वजह से फिल्म के कलेक्शन में काफी गिरावट आई।
Image: InstagramAdvertisement
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक भूल चूक माफ ने सोमवार को 4.75 करोड़ की कमाई की है। 4 दिनों में इसने 32.75 करोड़ कमा डाले है, जो फिल्म के बजट का आधा से ज्यादा है। ये 50 करोड़ के बजट में बनी है।
Image: Xवहीं 23 मई को ही रिलीज हुई सुनील शेट्टी-सूरज पंचोली की 'केसरी वीर' और तुषार कपूर की कंपकंपी का बुरा हाल हो गया है। जहां केसरी वीर 4 दिनों में केवल 1.06 करोड़ कमा पाई है। कंपकंपी का हाल भी ऐसा ही है।
Image: IMDBPublished By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 06:59 IST