अपडेटेड 26 August 2025 at 07:19 IST
War 2 या Coolie, मंडे टेस्ट में किसने मारी बाजी और किसका हुआ बंटाधार? जानें 12वें दिन का कलेक्शन
'कुली' और 'वॉर 2' के दूसरे सोमवार के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। दूसरे हफ्ते में दोनों ही फिल्मों की कमाई कैसी रही चलिए बताते हैं।
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने दो हफ्ते में छप्परफाड़ कमाई कर ली है। बजट के हिसाब से फिल्म की कमाई काफी अच्छी चल रही है।
वहीं ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि कमाई के मामले में 'कुली' से पीछे चल रही है।
Advertisement
'कुली' को सबसे ज्यादा मुनाफा विदेशों में हुआ है। वहीं 'वॉर 2' को हिंदी ऑडियंस ने खासा पसंद किया है। 14 अगस्त की रिलीज डेट चुनने वाली ये दोनों ही फिल्में मंडे टेस्ट में पास रही या फेल, चलिए बताते हैं।
Image: Republic/IMDb/Freepikऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने 52 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की। इसके बाद से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है। वैसे तो इन कलेक्शन को बुरा नहीं कहा जा सकता।
Advertisement
'कुली' से क्लैश के बावजूद ऋतिक की फिल्म 'वॉर 2' को ठीक-ठाक ऑडियंस मिल गई है। लेकिन दूसरे हफ्ते में आते ही फिल्म की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है।
Image: Xफिल्म के 12वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो, सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, इसने 2.25 करोड़ रुपये बटोरे हैं।
Image: XAdvertisement
गौर फरमाने वाली बात ये है कि तीन भाषाओं में रिलीज हुई 'वॉर 2' की सबसे ज्यादा कमाई हिंदी वर्जन से हो रही है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 224.25 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं रजनीकांत की 'कुली' की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने भारत में 12वें दिन 2.52 करोड़ जुटाए हैं। इसी के साथ 12 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 259.87 करोड़ रुपये हो गया है।
Image: XPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 26 August 2025 at 07:17 IST