अपडेटेड 27 September 2025 at 19:43 IST

इस स्टार किड की खूबसूरती के चारों ओर हो रहे चर्चे, नीली आंखों में डूबा सोशल मीडिया, नेटिजंस बोले- मिनी करीना कपूर

Rajat Bedi Daughter: रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी पहली बार स्पॉटलाइट में आईं जब एक्टर का परिवार वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर पर पहुंचा था।

Follow :  
×

Share


1/5

रजत बेदी ने लगभग 16 साल बाद कमबैक किया है। वो आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में जरज सक्सेना के रोल से छाए हुए हैं। 

Image: instagram
2/5

वो अपने पूरे परिवार के साथ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर इवेंट में पहुंचे थे। वहां के रेड कार्पेट से उनके परिवार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं लेकिन लोगों की नजरें उनकी बेटी वेरा पर थम गईं।

Image: instagram
Advertisement
3/5

वेरा बेदी की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। 18 साल की स्टार किड ऑल ब्लैक आउटफिट में पहुंची थीं जिसमें वो काफी क्लासी लग रही थीं। 

Image: instagram
4/5

खासतौर पर उनकी नीली आंखें नेटिजंस का दिल चुरा रही हैं। वो इतनी प्यारी लग रही हैं कि लोगों ने उनकी तुलना यंग करीना कपूर से करना शुरू कर दिया है।

Image: instagram
Advertisement
5/5

जब बेबो ने फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, तब वो भी इतनी सिंपल और मासूम लगती थीं। ऐसे में लोग वेरा बेदी और करीना कपूर की तुलना करते हुए तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। 

Image: instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 September 2025 at 19:43 IST