अपडेटेड 5 May 2025 at 07:03 IST

Raid 2 Day 4: संडे को अजय देवगन की फिल्म ने उगली आग, पहले वीकेंड की कमाई से इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

Raid 2 Day 4: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने रविवार को कमाई में जबरदस्त उछाल दिखाते हुए 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Follow :  
×

Share


1/5

अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड पूरा कर लिया है। फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी तो इसे चार दिनों का वीकेंड एंजॉय करने का मौका मिला।

Image: X
2/5

राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रेड 2’ ने अब चार दिनों में शानदार कमाई की है। Sacnilk ने फिल्म ‘रेड 2’ के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं। 

Image: X
Advertisement
3/5

अर्ली ट्रेंड की माने तो, फिल्म ‘रेड 2’ ने रिलीज के बाद पहले रविवार यानि चौथे दिन करीब 21.50 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। अब इसका टोटल कलेक्शन 70.75 करोड़ रुपये हो चुका है।

Image: X
4/5

फिल्म ‘रेड 2’ ने पहले वीकेंड में आराम से 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और पहला हफ्ता खत्म होने तक 100 करोड़ रुपये के क्लब में भी एंट्री ले सकती है।

Image: X
Advertisement
5/5

ओपनिंग वीकेंड के कलेक्शन के मामले में ‘रेड 2’ ने ‘छावा’ (121.43 करोड़), ‘सिकंदर’ (86.44 करोड़) और ‘स्काई फोर्स’ (73.20 करोड़) को छोड़कर 2025 की हर बॉलीवुड फिल्म को पछाड़ दिया है। 

Image: Vaani Kapoor and Ajay Devgn at Raid 2 screening

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 07:03 IST