अपडेटेड 28 July 2025 at 14:25 IST
कपिल शर्मा के शो पर परिणीति संग नंगे पैर पहुंचे राघव चड्ढा, बताई ये मजेदार वजह
इस बार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में मेहमान बने, जहां दोनों ने खूब मस्ती की। साथ ही कई मजेदार खुलासे भी किए।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मेहमान बने हैं। इस अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पति राघव चड्ढा के साथ कपिल शो में गेस्ट बनकर पहुंचीं। इस दौरान दोनों ने खूब मस्ती मजाक किया।
Advertisement
लेकिन ये क्या, शो में राघव चड्ढा नंगे पैर पहुंचे। राघव को यूं देख कपिल ने मौज लेते हुए पूछा, 'आपने कसम खाई थी कि परी से मेरी शादी होगी तो मैं कपिल के शो में नंगे पैर जाऊंगा।'
इस पर राघव ने बताया कि स्टेज के पीछे से उनके जूते चोरी हो गए। तुरंत बाद कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक जूते लेकर एंट्री करते हैं। साथ ही राघव को जीजू बुलाते हुए पैंसों की डिमांड करते हैं।
Advertisement
इस पर राघव कहते हैं, 'नेता की जेब से पैसे निकलवाना चाहते हैं?' राघव की इस बात पर सभी ठहाके लगाने लगते हैं। कुल मिलाकर इस सीन ने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है।
कपिल ने दोनों से उनकी पहली मुलाकात को लेकर सवाल किया। तो परिणीति ने बताया कि वो पहली बार लंदन में मिले थे। राघव ने बताया कि इस मीटिंग के बाद परिणीति ने सबसे पहले उनकी हाइड गूगल की थी।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 14:25 IST