अपडेटेड 11 July 2025 at 13:36 IST
OTT Release: आर माधवन-फातिमा की 'आप जैसा कोई' ओटीटी पर हुई रिलीज, इन नई फिल्मों-सीरीज ने भी दी दस्तक, देखें पूरी LIST
OTT Release This Week: OTT प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ कई फिल्मों और सीरीज ने दस्तक दी है, जिससे दर्शकों के एंटरनेटमेंट में जरा भी कमी नहीं होगी। रोमांस से लेकर एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर ये नई फिल्में-सीरीज आप देख सकते हैं।
ओटीटी पर हर हफ्ते कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। लोगों के एंटरनेटमेंट के लिए नई फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्मेंस पर दस्तक देती हैं।
Image: Freepikअगर आप OTT पर कुछ नया देखना चाहते हैं तो इस हफ्ते आपके पास कई ऑप्शन्स हैं। एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज अब स्ट्रीमिंग पर हैं, जो हर जॉनर को कवर करती हैं।
Image: FreepikAdvertisement
लिस्ट में पहला नाम है आर माधवन और फातिमा सना शेख की फिल्म 'आप जैसा कोई' का। फिल्म आज, 11 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म में माधवन एक बार फिर लवर बॉय के किरदार में दिख रहे हैं।
फिल्म में 'श्रीरेणु' नाम के संस्कृत टीचर को मधु बोस (फातिमा) के प्यार में पड़ जाता है, जो एक मॉर्डन लड़की है। फिल्म के जरिए बराबरी वाले प्यार का मतलब समझाने की कोशिश की गई है।
Image: SocialAdvertisement
सीरीज 10 जुलाई से Amazon MX प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है। इसमें दिखाया गया है कि राघव की जिंदगी तब बदल जाती है जब वो शहर से गांव की तरफ लौटता है।
Image: Social MediaAdvertisement
इसके अलावा टोविनो थॉमस की मलयालम एक्शन ड्रामा फिल्म ‘नारिवेट्टा’ 11 जुलाई से सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है। यह 2003 के मुथंगा घटना पर आधारित है। मूवी में टोविनो थॉमस पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं।
Advertisement
इसके अलावा जल्द ही केके मेनन स्टारर वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' भी जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। पहले इसकी स्ट्रीमिंग डेट 11 जुलाई थी, लेकिन अब इसे 18 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 July 2025 at 13:36 IST