अपडेटेड 10 September 2025 at 20:09 IST

Kalyani Priyadarshan: इस बड़े डायरेक्टर की बेटी बनी भारत की पहली फीमेल सुपरहीरो, बॉलीवुड में भी कर चुकी काम, अब मलयालम फिल्म से रचा इतिहास

Kalyani Priyadarshan: इन दिनों मलयालम इंडस्ट्री में फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ की धूम मची हुई है। इसमें साउथ ब्यूटी कल्याणी प्रियदर्शन ने काम किया है जिन्होंने भारत की पहली फीमेल सुपरहीरो बनकर इतिहास रच दिया है।

Follow :  
×

Share


1/7

कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ बॉक्स ऑफिस पर तूफानी स्पीड में आगे बढ़ रही है। इसका निर्देशन डोमिनिक अरुण ने किया है जिसने केवल 13 दिनों में दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये कमा डाले।

Image: X
2/7

कल्याणी ने भले ही फिल्म ‘हेलो’ से 2017 में एक्टिंग डेब्यू किया हो लेकिन उन्हें असल पहचान मिली 2022 की हिट फिल्म ‘हृदयम’ से जिसमें प्रणव मोहनलाल संग उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। 

Image: X
Advertisement
3/7

कल्याणी के पिता प्रियदर्शन खुद एक मशहूर फिल्ममेकर हैं जिन्हें ‘हेरा फेरी’, ‘हंगामा’, ‘भूल भुलैया’, ‘भागम भाग’ जैसी आइकॉनिक फिल्में डायरेक्ट करने के लिए जाना जाता है।

Image: A file photo of Priyadarshan
4/7

अब उनकी बेटी कल्याणी भी मॉलीवुड में धमाल मचा रही हैं। ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ के जरिए वो भारत की पहली फीमेल सुपरहीरो बन चुकी हैं।

Image: X
Advertisement
5/7

साथ ही, चंद्रा के रोल ने कल्याणी प्रियदर्शन का पूरा करियर ही पलट दिया। इसी के साथ कल्याणी अब बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली मलयालम एक्ट्रेस बन चुकी हैं। 

Image: Instagram
6/7

बता दें कि कल्याणी ने साउथ से पहले बॉलीवुड में भी काम किया था। वो ऋतिक रोशन की ‘कृष 3’ में असिस्टेंट प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम कर चुकी हैं। 

Image: instagram
Advertisement
7/7

बतौर हीरोइन वो साउथ में ‘चित्रलाहारी’, ‘हीरो’, ‘वराने अवश्यामुंड’, ‘मानाडु’, ‘हृदयम’, ‘ब्रो डैडी’, ‘थल्लुमाला’, ‘शेषम माइक-इल फातिमा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 

Image: Instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 September 2025 at 20:09 IST