अपडेटेड 31 August 2025 at 20:01 IST

Priya Marathe: मराठी शो की शूटिंग के वक्त लौट आया कैंसर, अंतिम दिनों में ऐसी हो गई थी हालत, को-स्टार का खुलासा

Priya Marathe: 'पवित्र रिश्ता' में वर्षा के रोल से लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस प्रिया मराठे ने 31 अगस्त को दुनिया को अलविदा कह दिया। वो कैंसर से जूझ रही थीं जब उन्होंने 38 साल की उम्र में दम तोड़ दिया। अब उनकी मौत को लेकर उनके को-स्टार सुबोध भावे ने एक भावुक पोस्ट किया है।

Follow :  
×

Share


1/6

'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे के निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री गमगीन है। उन्होंने कैंसर के चलते अपनी जान गंवा दी।

Image: Instagram
2/6

अब प्रिया मराठे के करीबी दोस्त और को-स्टार सुबोध भावे ने उनकी मौत को लेकर एक इमोशनल पोस्ट किया है जिसमें वो बता रहे हैं कि कैसे अंतिम दिनों में एक्ट्रेस काफी स्ट्रगल कर रही थीं।

Image: Instagram
Advertisement
3/6

सुबोध भावे ने कहा कि प्रिया मराठे केवल उनकी को-स्टार नहीं, बल्कि कजिन भी थीं। उन्होंने कहा कि प्रिया ने हर रोल को दिल से निभाया। 

Image: Instagram
4/6

उन्होंने लिखा कि प्रिया को कुछ साल पहले कैंसर का पता चला था। इससे जूझते हुए उन्होंने फिर से काम करना शुरू किया। वो अपनी खूबसूरत एक्टिंग से दर्शकों के सामने आईं लेकिन कैंसर ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। 

Image: instagram
Advertisement
5/6

सुबोध ने लिखा कि कैसे मराठी शो "तू मेटशी नवाने" के दौरान उनका कैंसर लौट आया। इस पूरे सफर में प्रिया के पति शांतनु मोघे उनके साथ मजबूती से खड़े रहे। सुबोध ने कहा कि उनकी बहन फाइटर थीं। 

Image: instagram
6/6

एक्टर ने आगे लिखा कि कैसे आखिरकार प्रिया की हिम्मत कम पड़ गई। उन्होंने लिखा- “मैं प्रार्थना करता हूं कि आप जहां भी हों, शांति से रहो। ओम शांति।”

Image: instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 31 August 2025 at 20:01 IST