अपडेटेड 12 April 2025 at 23:29 IST

अच्छे नंबर का दबाव... सनी देओल को किस बात से होती है घबराहट? 'जाट' एक्टर का खुलासा

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें बॉक्स ऑफिस के टॉपिक से घबराहट महसूस होने लगती है।

Follow :  
×

Share


1/6

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 'गदर 2'के बाद उनकी इस फिल्म को भी फैंस से बेशुमार प्यार मिल रहा है। 
 

Image: X
2/6

एक लेटेस्ट इंटरव्यू में 'सनी पाजी' से सवाल हुआ कि 'गदर 2' के सुपरहिट होने के बाद क्या उन पर एक और बॉक्स ऑफिस हिट देने का दबाव है? इसके जवाब में एक्टर ने अपनी बात रखी।

Image: Instagram
Advertisement
3/6

उन्होंने बताया कि बॉक्स ऑफिस के नंबर्स की बात होते ही वो थोड़ा नर्वस हो जाते हैं। फिल्म की कमाई की बात होने पर उन्हें घबराहट होने लगती है। 
 

Image: Sunny Deol
4/6

'जाट' एक्टर ने कहा 'मैंने अपनी जिंदगी में कभी किसी बात की टेंशन नहीं ली। लेकिन आज के समय में कोई न कोई आकर सुई चुभा ही देता है कि चिंता लो।' 
 

Image: Instagram
Advertisement
5/6

उन्होंने आगे कहा, 'कमाई को लेकर इतनी बातें होने लग जाती है कि मैं घबरा जाता हूं। मैंने फिल्म में सिर्फ ये सोचकर काम किया कि लोगों को पसंद आएगी। कितनी कमाई होगी इस बारे में आप कैसे सोच सकते हैं?'
 

Image: Sunny Deol Instagram
6/6

बता दें कि सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म ने महज तीन दिन में (तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े मिलाकर) 26 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।  

Image: Sunny Deol talks about Gadar 2 I IMDb

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 April 2025 at 23:29 IST