अपडेटेड 15 June 2025 at 18:50 IST
फादर्स डे पर प्रेग्नेंट Kiara Advani ने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा पर लुटाया प्यारा, शेयर की बेबी शॉवर की अनदेखी तस्वीर
Kiara Advani on Father's Day: प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी ने फादर्स डे पर पोस्ट कर अपने पिता और ससुर पर प्यार लुटाया है। साथ ही उन्होंने जल्द पिता बनने जा रहे अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी विश किया और कहा कि उनका होने वाला बच्चा बहुत भाग्यशाली होगा।
कियारा आडवाणी इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस बीच आज फादर्स डे पर कियारा ने खास पोस्ट शेयर किया।
पोस्ट में कियारा फादर्स डे के खास मौके पर अपने पिता और ससुर पर प्यार लुटाती नजर आईं। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पति संग भी एक तस्वीर शेयर की।
Advertisement
वहीं, कियारा आडवाणी ने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो हसबैंड संग केक काटती नजर आ रही हैं। केक पर, "oh baby" लिखा है।
Image: InstagramAdvertisement
इस तस्वीर को देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह फोटो कियारा के बेबी शॉवर की हो सकती है।
फोटोज शेयर एक्ट्रेस ने लिखा, "उस आदमी को, जिसने मुझे धैर्य, शक्ति और इतने प्यार से पाला, आप हमेशा मेरे पहले हीरो रहोगे... और शायद इकलौते शख्स जो आज भी पहली घंटी बजने पर मेरी कॉल का जवाब देता है।"
Image: InstagramAdvertisement
उन्होंने लिखा, “उस आदमी को, जिसने मेरे पति को पाला। उस आदमी को आकार देने के लिए धन्यवाद, जिसके साथ मैं जीवन बना सकती हूं।”
Image: Instagramप्रेग्नेंट कियारा ने आगे लिखा, "और मेरे पति को, जो पिता बनने वाले हैं। मैं पहले से ही जानती हूं कि हमारा बच्चा सबसे भाग्यशाली है। मेरे जीवन में अविश्वसनीय पिताओं को हैप्पी फादर्स डे।"
Advertisement
बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 28 फरवरी 2025 को प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की थी। दोनों जल्द ही पहले बच्चे के पेरेंट्स बनेंगे।
Image: XPublished By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 18:50 IST