अपडेटेड 15 August 2025 at 17:29 IST

मंदिर में शराब की बोतल लेकर क्यों पहुंचीं गोविंदा की पत्नी? वजह जान चौंक जाएंगे आप

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में बाबा काल भैरव के दर्शन करने पहुंचीं। इससे पहले उन्होंने शराब की दुकान से दो बोतलें खरीदी।

Follow :  
×

Share


1/7

पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अब व्लॉगर बन गई हैं। वो अब अपने व्लॉग के जरिये लाइफ से जुड़ी अपडेट अपने चाहनेवालों संग शेयर करेंगी। 
 

Image: instagram
2/7

 सुनीता अहूजा अपने पहले ब्लॉग में महाकाली मंदिर के दर्शन करती दिखीं। इसके बाद उन्होंने काल भैरव बाबा मंदिर में दर्शन किए। 

Image: YT/GRAB
Advertisement
3/7

काल भैरव बाबा मंदिर में दर्शन से पहले सुनीता आहूजा ने एक शराब की दुकान पर ठहरीं और दो बोतलें खरीदीं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मत सोचना कि यह मेरे लिए है। लोगों को लगेगा मैं बेवड़ी हूं। 
 

Image: YT/GRAB
4/7

सुनीता आगे कहती हैं, 'ये मत सोचना कि मैंने अपने लिए खरीदी है। ये उस दूसरे मंदिर के लिए है जहां मैं जा रही हूं। मैं ये प्रभु पर चढ़ाऊंगी।' 
 

Image: YT/GRAB
Advertisement
5/7

व्लॉग में सुनीता को दर्शन करते देखा गया जहां उन्होंने शराब का भोग लगाया। काल भैरव बाबा को शराब का भोग लगाने के बाद सुनीता ने पंडित जी और उनके बेटे से पूछा कि शराब क्यों चढ़ाई जाती है? 
 

Image: YT/GRAB
6/7

इसके जवाब में पंडित जी के बेटे ने कहा, ‘काला भैरव बाबा को शराब चढ़ाने की परंपरा शुरू से ही चली आ रही है। शराब का भोग इसलिए लगाया जाता है कि बाबा इसे पीकर सभी बुरे दानवों का वध करे।’

Image: YT/GRAB
Advertisement
7/7

इससे पहले सुनीता महालक्ष्मी मंदिर में रोती हुई दिखीं। वीडियो में वो इमोशनल होकर कहती हैं कि जिन लोगों ने उनका दिल दुखाया है, उन लोगों का गला माता काली काटेंगी।
 

Image: YouTube

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 15 August 2025 at 17:29 IST