अपडेटेड 14 September 2025 at 17:04 IST
Payal Malik: चौथी बार मां बनने जा रही पायल मलिक, बेबी की हार्टबीट सुनकर भावुक हुए अरमान
Payal Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक की फैमिली से एक बार फिर खुशखबरी आने वाली है। उनकी पहली पत्नी पायल मलिक चौथी बार मां बनने जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर बेबी की हार्टबीट सुनाते हुए वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर अरमान मलिक और कृतिका मलिक बेहद भावुक हो गए।
अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक चौथी बार मां बनने जा रही हैं। इस खबर ने उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
Image: Payal Malik/Instagramपायल ने हाल ही अपने में सोशल मीडिया पर अपनी सोनोग्राफी की झलक शेयर की, जिसमें बच्चे की हार्टबीट सुनाई दी है।
Advertisement
बेबी की धड़कनें सुनकर अरमान मलिक काफी इमोशनल देखने को मिले, उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की।
अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने भी इस प्रेगनेंसी की खबर पर खुशी जताई और पायल को पूरी तरह से सपोर्ट कर रही हैं।
Image: instagramAdvertisement
पायल और अरमान पहले ही दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। अब यह उनके लिए चौथी बार पैरेंटहुड का अनुभव करेंगे।
पायल ने हाल ही में वर्कआउट करते हुए अपने फिटनेस वीडियोज शेयर किए थे, जिसके बाद प्रेगनेंसी की खबर फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था।
Image: InstagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 14 September 2025 at 17:04 IST