अपडेटेड 30 August 2025 at 20:21 IST
Pawan Singh: ‘जिस तन लागे…’; पहले एक्ट्रेस को गलत तरीके से छुया, फिर हाथ जोड़कर शेयर की फोटो, खूब हो रहे ट्रोल
Pawan Singh: भोजपुरी सिंगर-एक्टर पवन सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो एक्ट्रेस अंजलि राघव को गलत तरीके से छूते नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो पर घमासान मचा हुआ है।
ये घटना लखनऊ में हुए एक इवेंट की है जहां पवन सिंह और अंजलि राघव अपना नया गाना प्रमोट करने पहुंचे थे। तब मंच पर खड़े होकर सबसे सामने सिंगर ने ये आपत्तिजनक हरकत की।
Image: instagram
इस वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह ने अंजलि की कमर पर हाथ लगाया। उस दौरान, एक्ट्रेस असहज हो रही थीं लेकिन मुस्कुराते हुए बात को टालने लगीं।
Advertisement
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने पवन सिंह को जमकर लताड़ लगाना शुरू कर दिया है। लोग अंजलि से भी कह रहे हैं कि उन्हें सिंगर को एक जोरदार थप्पड़ लगाना चाहिए था।
Image: Instagramअब इस पूरे विवाद के बीच पवन सिंह ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो हाथ जोड़े दिख रहे हैं। उनके माथे पर तिलक है। उन्होंने लिखा- “एक कहावत है- जिस तन लागे सो तन जाने। कोई न जाने पीर पराई।।”
Image: instagramAdvertisement
बता दें कि इस कहावत का मतलब है कि उस दर्द को वही इंसान समझ सकता है जो इसे सहन करता है। हालांकि, पवन का ये दांव उल्टा पड़ गया। लोग उनसे हमदर्दी नहीं जता रहे, बल्कि उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
दूसरी ओर, इस पूरे विवाद के बाद अंजलि राघव ने ऐलान कर दिया है कि वो आगे से कभी भी भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी।
Image: ANI/X screen grabPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 August 2025 at 20:19 IST