अपडेटेड 18 January 2026 at 20:11 IST

‘लॉलीपॉप’ गाने पर डांस कर रही थी उनकी बेटी… विराट कोहली नहीं, इस क्रिकेटर के फैन हैं पवन सिंह, बताया आखिर क्यों

Pawan Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह हाल ही में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'संगम- साहित्य, सुर और शक्ति' समिट में शिरकत करते नजर आए जहां उन्होंने अपने पसंदीदा क्रिकेटर को लेकर बात की।

Follow :  
×

Share


1/5

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'संगम- साहित्य, सुर और शक्ति' समिट में पवन सिंह को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। यहां सिंगर-एक्टर ने अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर बात की।

Image: instagram
2/5

यहां पवन सिंह से उनके फेवरेट क्रिकेटर को लेकर भी सवाल पूछा गया जिसके जवाब में भोजपुरी स्टार ने कपिल देव का नाम लिया। फिर एंकर ने उनसे नई पीढ़ी के क्रिकेटर का नाम लेने के लिए कहा।

Image: instagram
Advertisement
3/5

ये सुनते ही लोग कोहली-कोहली चिल्लाने लगे लेकिन पवन ने धोनी को अपना फेवरेट बताया। जब उनसे पूछा गया कि रांची की वजह से उन्होंने धोनी का नाम लिया है तो पवन बोले- अपना मिट्टी किसे प्यारा नहीं होता।

Image: instagram
4/5

पवन सिंह ने आगे कहा कि कैसे एक बार धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ थे जहां जीवा उनका गाना ‘लॉलीपॉप’ गा रही थी। सिंगर ने कहा- ‘धोनी हमारे, हम सबके भाई हैं’। 

Image: instagram
Advertisement
5/5

इसके अलावा, जब पवन सिंह से समिट के दौरान पूछा गया कि वो एक्टर या सिंगर नहीं होते तो क्या होते। इसके जवाब में पावर स्टार ने कहा कि ‘वो किसान होते’। 

Image: instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 January 2026 at 20:11 IST