अपडेटेड 19 September 2025 at 23:05 IST
Rise And Fall: पवन सिंह के शो छोड़ने से मायूस हुईं धनश्री, आंखों से छलके आंसू; पावर स्टार बोले- दिल से याद किया तो...
Rise And Fall: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने 'राइज एंड फॉल' शो को अलविदा कह दिया है। शो के सामने आए लेटेस्ट प्रोमो में धनश्री समेत कई कंटेस्टेंट्स की आंखें भर आईं।
पवन सिंह रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में पिछले दो हफ्तों से गर्दा उड़ा रहे थे। भोजपुरी स्टार की वजह से शो को जबरदस्त लोकप्रियता मिली। यही नहीं, उन्होंने शो को सिर्फ दो हफ्तों में ही TRP किंग बना दिया।
Image: Socialलेकिन अब 'राइज एंड फॉल' शो के दर्शक और पावर स्टार पवन सिंह के फैंस के बीच मायूसी छा गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि पवन सिंह ने बीच में ही शो से एग्जिट ले लिया है। उन्हें उनका परिवार सेट पर लेने आया था।
Advertisement
पवन सिंह ने बताया कि वो सिर्फ कुछ समय के लिए शो में आए थे। वो कभी शो के कंटेस्टेंट थे ही नहीं।
शो के नए प्रोमो में पवन सिंह सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी गेम के लिए शुभकामनाएं देते दिखे। उन्हें यूं जाते देख धनश्री और आकृति नेगी के आंसू छलक पड़े।
Advertisement
पवन सिंह ने सभी से कहा, 'मैं इस मंच से ये बोलकर जा रहा हूं कि मैं शो छोड़ के जा रहा हूं सेवा के लिए। लेकिन मैं आप सभी के साथ हूं। यही बोलूंगा कि गेम खेलिए, सच्चे मन से खेलिए। हंसकर-हंसाकर खेलिए।'
Image: MX Playerइसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स उनसे गले मिलते हैं। सभी को यूं भावुक देख पवन सिंह माहौल को हल्का करते हैं। वो कहते हैं, 'मैं हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं।'
Advertisement
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इस मंच पर ये भी बोल रहा हूं कि पेंट हाउस या बेसमेंट से जब भी मुझे दिल से याद करेंगे तो मैं कोशिश करुंगा कि कोई भी काम दो दिन के लिए रोक दूं और आप सभी से मिलने आ जाऊं।’
बता दें कि पवन सिंह के शो छोड़ने से हर कोई हैरान है। फैंस का तो ये तक कहना है कि वो अबतक ये शो सिर्फ पावर स्टार की वजह से देख रहे थे। ऐसे में अब वो ये शो नहीं देखेंगे।
Advertisement
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीआरपी चार्ट में फिर से छाने के लिए मेकर्स कौन सा मास्टरस्ट्रोक अपनाते हैं।
Image: YT/Grab
शो में पवन सिंह की थोड़े समय की मौजूदगी इस बात को साबित करती है कि उन्हें सिर्फ हाइप बनाने के लिए शामिल किया गया था।
Image: XPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 19 September 2025 at 23:05 IST