अपडेटेड 8 May 2024 at 23:37 IST
लौकी से लेकर अनोखे पोस्टर... हटकर अंदाज में हो रहा Panchayat 3 का प्रमोशन, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
Panchayat 3: पंचायत के तीसरे सीजन के प्रीमियर में अब कुछ दिनों का ही बचा है। इससे पहले मेकर्स बड़े ही अनोखे तरीके से इसका प्रमोशन करते दिखाई दे रहे हैं।
1/9
फैंस का इंतजार खत्म होने को हैं। फुलेरा गांव में एक बार फिर पंचायत लगने वाली हैं। जितेंद्र कुमार स्टारर पंचायत 3 बहुत जल्द ही अमेजन प्राइम पर दस्तक देने को तैयार हैं। Image: Instagram
2/9
रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। ऐसे में मेकर्स बड़े ही अनोखे तरीके से सीरीज का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। Image: Instagram
Advertisement
3/9
इस वक्त पंचायत की रिलीज डेट लिखी हुई अनोखी लौकी बाजार में आई हुई है। इसके अलावा सीरीज को प्रमोट करते हुए कुछ पोस्टर सड़कों पर भी लगाए गए हैं। Image: Instagram
4/9
अमेजन प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पेज पर इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार समेत तमाम सितारे सीरीज को प्रमोट कर रहे हैं। Image: Instagram
Advertisement
5/9
एक पोस्टर में पंचायत सोडा पर लिखा है, "गर्मी में चिल कीजिए थोड़ा पंचायत लीजिए।" Image: Instagram
6/9
वहीं, दूसरे पोस्टर में पंचायत की मिठाई पर लिखा है, "जिंदगी का स्वाद चाहिए तो थोड़ा पंचायत लीजिए।" Image: Instagram
Advertisement
7/9
इतना ही नहीं पंचायत नाम की टेबलेट भी पोस्टर में दिख रही है। इसके साथ ही इस पर टैग लाइन लिखी है, "सिर दर्द दूर कीजिए, थोड़ा पंचायत लीजिए।" Image: Instagram
8/9
एक और पोस्टर में पंचायत बाम भी नजर आ रहा है और लिखा है, "थकान दूर कीजिए पंचायत लीजिए।" Image: Instagram
Advertisement
9/9
सीरीज के पहले दो पार्ट काफी एंटरटेनिंग रहे, जिसके बाद फैंस को तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार हैं। पंचायत सीजन 3, 28 मई से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने को तैयार है। Image: Instagram
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 8 May 2024 at 23:37 IST