अपडेटेड 7 August 2025 at 13:07 IST
कजिन से हुआ तलाक तो इस मशहूर एक्ट्रेस ने 51 की उम्र में रचाई दूसरी शादी, बेटी-दामाद भी हुए शामिल, रोमांटिक तस्वीरों ने मचाई सनसनी
Pakistani Actress Juvaria Abbasi: जवेरिया अब्बासी पाकिस्तानी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 51 साल की उम्र में प्यार को फिर मौका देते हुए दूसरी शादी की है जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गईं।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस जवेरिया अब्बासी अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। वो हाल ही में अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में आ गई थीं।
Image: instagramजवेरिया ने ये शादी पिछले साल रचाई थी जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। उन्होंने अदील हैदर को अपना हमसफर बनाया है। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी-दामाद और उसके ससुरालवालों की मौजूदगी में दूसरी शादी की है।
Image: instagramAdvertisement
जवेरिया अब्बासी ने पहला निकाह 1997 में अपने कजिन शमून अब्बासी से किया था लेकिन 2010 में दोनों ने तलाक ले लिया। अब जवेरिया ने 2024 सितंबर में टेक्सटाइल बिजनेसमैन अदील हैदर से दूसरा निकाह कर लिया।
Image: instagramजवेरिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो कॉमन फ्रेंड थे और डिनर डेट पर मिले। डेट शानदार रही। फिर उनकी मुलाकातें होती रहीं और बात शादी तक आ पहुंची। पहले एक्ट्रेस ये सोचकर परेशान थीं कि समाज क्या कहेगा।
Image: instagramAdvertisement
जवेरिया ने खुलासा किया कि अदील की भी ये दूसरी शादी है। एक्ट्रेस ने बताया कि अपनी शादी से पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी कर दी थी। जो वो अकेले रह गईं तो उन्होंने फिर से घर बसाने के बारे में सोचा।
Image: instagramजवेरिया ने बताया कि दूसरी शादी करने पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। लोगों ने कमेंट किया कि अल्लाह अल्लाह करने की उम्र में यह कर रही है। अदील ने कहा कि उन्हें गूगल करके पता चला कि जवेरिया एक्ट्रेस हैं।
Image: instagramAdvertisement
अदील ने कहा कि कुछ लोग उन्हें हिंदू तो कुछ यहूदी बोल रहे थे लेकिन वो मुस्लिम हैं। बता दें कि जवेरिया इन दिनों अदील संग अपनी रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करने को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 August 2025 at 13:07 IST