अपडेटेड 5 May 2025 at 15:52 IST
Pahalgam: 'युद्ध हुआ तो हम शहादत नहीं, भारत की हीरोइनों को सेक्स स्लेव...', पाकिस्तानी पत्रकार की घिनौनी मानसिकता आई सामने
Pakistan: पाकिस्तान के लोगों की घटिया और घिनौनी मानसिकता फिर सामने आ गई है। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने भारतीय हीरोइन पर कुछ ऐसा कह दिया जो वायरल हो रहा है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कड़े एक्शन लिए हैं। अब पाकिस्तान के एक पॉडकास्ट से छोटी सी क्लिप वायरल हो रही है जिसे देख आपका खून खौल उठेगा।
Image: Xइस वीडियो में होस्ट पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार मुबाशिर लुकमान से पूछता है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ गई तो उसकी ख्वाहिश क्या होगी।
Image: XAdvertisement
इसके जवाब में मुबाशिर ने कहा- “मैं सरकार से पूछना चाहूंगा कि अगर इंडियन एक्ट्रेस को हम सेक्स स्लेव बनाना चाहें तो क्या इसकी इजाजत है। मेरी ख्वाहिश शहादत की नहीं है। मेरी ख्वाहिश गाजी होने की है।"
Image: Xजहां भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इतने तनावपूर्ण बने हुए हैं, वहीं इस बीच पड़ोसी मुल्क से ऐसा वीडियो आना उसकी छवि को और शर्मसार कर रहा है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट की जान चली गई थी।
Image: RepublicAdvertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 May 2025 at 12:07 IST