अपडेटेड 22 May 2025 at 12:33 IST

OTT Release: एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा आपका वीकेंड, इस हफ्ते रिलीज हो रही ये फिल्में-सीरीज, चेक करें पूरी लिस्ट

OTT Release This Week: इस हफ्ते आपके एंटरटेनमेंट के लिए कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं। जिसे आप वीकेंड पर एंजॉय कर सकते हैं। आइए डालते हैं इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज पर एक नजर...

Follow :  
×

Share


1/6

लिस्ट में पहला नाम है पंकज त्रिपाठी की हिट वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का, जो 24 मई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। सीरीज के तीनों पार्ट लोगों को पसंद आए। 
 

Image: IMDB
2/6

‘फियर स्ट्रीट: फ्रॉम क्वीन’ 23 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसकी कहानी शेडिसाइड हाई स्कूल में हुई प्रॉम नाइट के इर्द-गिर्द घूमती है। 
 

Image: Social Media
Advertisement
3/6

तमिल ड्रामा हार्ट बीट का दूसरा सीजन इस हफ्ते रिलीज होगा। हार्ट बीट 2 में डॉ. रीना आरके मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में एक डॉक्टर के तौर पर दिखेंगी। सीरीज 22 मई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
 

Image: Social Media
4/6

मलयालम फिल्म अभिलाषम इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। मूवी 23 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह एक रोमांटिक फिल्म है। 
 

Image: Social Media
Advertisement
5/6

हंट एक मलयालम हॉरर मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जो 23 मई को रिलीज होगी। इसमें फॉरेंसिक पोस्टग्रेजुएट डॉक्टर की कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म को आप मनोरमा मैक्स पर देख सकते हैं।
 

Image: IMDB
6/6

23 मई को जियो हॉटस्टार पर 23 मई को यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल का शो ‘ट्रूथ और ट्रबल’ स्ट्रीम होगा। शो में कपल्स और फैमिलीज लाइ डिटेक्टर टेस्ट का सामना करेंगे।
 

Image: Social Media

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 May 2025 at 12:33 IST