अपडेटेड 4 October 2025 at 08:56 IST
OG Day 9: एक हफ्ते के बाद धड़ाम से गिरा पवन कल्याण की फिल्म का कलेक्शन, ‘कांतारा चैप्टर 1’ के आगे टेके घुटने
OG Box Office Collection Day 9: पवन कल्याण की एक्शन फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही थी। हालांकि, अब नई रिलीज के बाद इसका कलेक्शन तेजी से नीचे गिर गया है।
पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ रिलीज से पहले से ही सुर्खियों में बनी हुई थी। रिलीज के बाद भी इसे बढ़िया रिव्यू मिले थे।
Image: Xफिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ उर्फ ओजी की रिलीज को 9 दिन पूरे हो चुके हैं। Sacnilk ने इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े दिए हैं जिनकी माने तो, कलेक्शन धड़ाम से नीचे गिर चुका है।
Image: RepublicAdvertisement
आठवें दिन 7.7 करोड़ रुपये कमाने के बाद इसने नौवें दिन 41.30% की गिरावट दर्ज करते हुए केवल 4.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Image: Socialअब 9 दिनों के बाद सुजीत के निर्देशन में बने गैंगस्टर ड्रामा ‘ओजी’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 173.82 करोड़ रुपये हो चुका है।
Image: RepublicAdvertisement
‘ओजी’ के गिरने का एक बड़ा कारण ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी है जो दो दिन पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों ने अच्छी हाइप बना रखी है।
Image: RepublicPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 October 2025 at 08:56 IST