अपडेटेड 11 January 2026 at 17:38 IST
Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding: ऑफ-शोल्डर गाउन में छाया नूपुर का वेडिंग लुक, स्टेबिन को किया kiss, कृति सेनन का रिएक्शन वायरल
Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding: नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने 11 जनवरी को उदयपुर में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया। उनकी वाइट वेडिंग की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें कृति सेनन का लुक देखने लायक था।
कृति सेनन सातवें आसमान पर हैं क्योंकि उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन की शादी हो चुकी है। उन्होंने मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन को अपना हमसफर बनाया है।
Image: @stebinben/instagramनूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं जिसपर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने ऑफ-शोल्डर फिशटेल गाउन पहना था और पर्ल ईयररिंग के साथ अपना लुक पूरा किया।
Image: @stebinben/instagramAdvertisement
दूसरी ओर, स्टेबिन बेन ने क्रीम कलर का 3-पीस सूट पहना था और सनग्लासेस में काफी हैंडसम लग रहे थे। क्रिश्चियन वेडिंग के बाद नूपुर और स्टेबिन ने किस के साथ अपनी मैरिज को सील किया।
Image: @stebinben/instagramएक फोटो में दिख रहा है कि कैसे नूपुर सेनन अपने पिता का हाथ थामे अपने वेडिंग वेन्यू पर जा रही हैं। उनके हाथ में फूलों का गुलदस्ता था।
Image: @stebinben/instagramAdvertisement
बाकी ब्राइड्समेड्स की तरह कृति सेनन ने भी नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की वाइट वेडिंग के लिए ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी। एक फोटो में जब कपल किस कर रहा था तो कृति हाथ ऊपर करके उन्हें चीयर करती दिखीं।
Image: @stebinben/instagramस्टेबिन ने तस्वीरें शेयर कर लिखा- ‘मैंने किया, मैं करता हूं और हमेशा करता रहूंगा’। उनका ये पोस्ट कृति ने इंस्टा स्टोरी पर रीशेयर किया और लिखती हैं- ‘मेरा दिल काफी भरा है। प्यार, खुशी और आशीर्वाद’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 January 2026 at 17:38 IST