अपडेटेड 12 January 2026 at 19:49 IST

Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding: वरमाला से सात फेरों तक, नूपुर-स्टेबिन ने दिखाई हिंदू वेडिंग की झलक; कृति सेनन ने पकड़ी फूलों की चादर

Nupur Sanon-Stebin Ben Hindu Wedding: नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने आखिरकार अपने हिंदू वेडिंग की तस्वीरें शेयर कर दी हैं जो देखने में काफी ड्रीमी और खूबसूरत लग रही हैं। इस मौके पर नूपुर ने ऑरेंज लहंगा पहना।

Follow :  
×

Share


1/7

कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन की शादी 11 जनवरी को धूमधाम से उदयपुर में हुई। अब न्यूली वेड कपल नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने क्रिश्चियन के बाद हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचाई है। 

Image: @nupursanon/instagram
2/7

अपने इस बड़े दिन पर नूपुर ने ऑरेंज और पीच कलर का लहंगा पहना था जिसपर जरदोजी का हेवी वर्क हो रखा था। उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को तीन दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है। दुल्हन ने पोलकी ज्वेलरी पहनी थी। 

Image: @nupursanon/instagram
Advertisement
3/7

दूसरी ओर, दूल्हे राजा स्टेबिन बेन ने बेज कलर की शेरवानी पहनी थी जिसपर पर्ल का काम हो रखा था। उन्होंने सेहरा पहनकर अपना लुक पूरा किया। सात फेरे लेते वक्त कपल ने एक-दूजे का हाथ थामा हुआ था।

Image: @nupursanon/instagram
4/7

नूपुर ने अपनी ब्राइडल एंट्री की झलक भी दिखाई जो काफी ग्रैंड थी। रात में बड़े ही शाही अंदाज में पहले नूपुर और स्टेबिन की वरमाला हुई, फिर दोनों ने सात फेरे लिए। सिंदूर लगाने की रस्म की झलक भी दिखाई। 

Image: @nupursanon/instagram
Advertisement
5/7

अपनी छोटी बहन नूपुर सेनन को मंडप तक कृति सेनन लेकर गई थीं। उन्होंने अपने कजिन भाईयों के साथ मिलकर फूलों की चादर पकड़ी हुई थी। फिर बाद की रस्मों में भी बहन होने की जिम्मेदारी निभाई।

Image: @nupursanon/instagram
6/7

कृति सेनन ने बहन की शादी के लिए आईवरी कलर का एक खूबसूरत सा लहंगा पहना था जिसपर जरदोसी का काम हो रखा था और उसका रानी पिंक कलर का बॉर्डर था। उन्होंने आधे बालों को बांधा हुआ था। 

Image: @nupursanon/instagram
Advertisement
7/7

नूपुर सेनन ने अपनी हिंदू वेडिंग की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘तू मेरे कल दा सुकून, ते अज्ज दा शुक्र’। आखिरी फोटो में परिवारवाले दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देते दिख रहे हैं। 

Image: @nupursanon/instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 January 2026 at 19:49 IST