अपडेटेड 6 September 2024 at 08:07 IST

ना श्रद्धा, आलिया और ना दीपिका; इस एक्ट्रेस ने भरा इस साल सबसे ज्यादा टैक्स, नाम कर देगा हैरान

Bollywood: ताजा रिपोर्ट में पता चला है कि कौन सा सेलिब्रिटी कितना टैक्स भरता है। बॉलीवुड की भी लिस्ट सामने आ गई है जिसमें स्टार्स करोड़ों का टैक्स भरते दिख रहे।

Follow :  
×

Share


1/5
फॉर्च्यून इंडिया ने 2024 में भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस का भी नाम है। Image: Shutterstock
2/5
करीना कपूर, कियारा आडवाणी और कैटरीना कैफ तीन ऐसे महिला कलाकार हैं जिन्होंने 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों की लिस्ट में जगह बनाई है। Image: Instagram
Advertisement
3/5
भारत में फीमेल सेलिब्रिटी में टॉप पर करीना कपूर खान हैं। फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जब वी मेट स्टार ने 20 करोड़ रुपए का का चौंकाने वाला भुगतान किया है। Image: Instagram
4/5
उन्होंने कई ब्रांडों को एंडॉर्स और कई हिट फिल्में देकर दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ को भी पीछे छोड़ दिया है। बेबो इस साल सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। Image: kareenakapoorkhan/Instagram
Advertisement
5/5
करीना के बाद लिस्ट में कियारा आडवाणी हैं जिन्होंने 12 करोड़ रुपए का टैक्स दिया है। फिर कैटरीना कैफ का नाम आता है जो 11 करोड़ रुपए के साथ तीसरे स्थान पर हैं। Image: Instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 September 2024 at 08:07 IST