अपडेटेड 3 June 2025 at 12:57 IST
'अभी तक बुरी सौतेली मां नहीं', पति की पहली शादी से हुई बेटी ने इस नाम से सेव किया दीया मिर्जा का नंबर
दीया मिर्जा ने हाल ही में एक खुलासा करते हुए बताया कि उनकी सौतेली बेटी ने उनका नंबर अजीबोगरीब नाम से सेव किया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा अक्सर अपनी सौतेली बेटी समायरा संग स्पॉट की जाती हैं। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखी जाती है। इस बीच हाल ही में उन्होंने समायरा से जुड़ी एक खास बात शेयर की।
Image: Instagramदीया मिर्जा ने ऑफिशियल पीपल ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो अपने सौतेले पिता के साथ बड़ी हुई हैं। ऐसे में वो जानती हैं कि ये कैसा होता है।
Advertisement
एक्ट्रेस ने कहा कि फेयरी टेल की कहानियों ने अलग तरह की सोच बना दी है। इससे लगता है कि सौतेले माता-पिता हमेशा बुरे होते हैं।
दीया ने अपने सौतेली मां होने के अनुभव पर बात करते हुए बताया कि उनकी बेटी समायरा ने उनका नंबर अपने फोन में 'दीया अभी तक बुरी सौतेली मां नहीं' के नाम से सेव किया है।
Image: InstagramAdvertisement
दीया ने अपनी बेटी से जुड़ी ये बात हंसते हुए बताई, जिससे उनके और समायरा के बीच के अच्छे रिश्ते जाहिर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि परियों की कहानियां ऐसा ही तो करती है ना?
उन्होंने आगे कहा कि मैं सोचती हूं कि उसने अब तक मेरे नाम के आगे जो डिस्क्रिप्शन डाला था वो चेंज किया होगा या नहीं।
Advertisement
बता दें कि दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी से साल 2021 में दूसरी शादी की थी। वैभव की पहली शादी से एक बेटी है जिसका नाम समायरा है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 12:57 IST