अपडेटेड 27 December 2025 at 22:17 IST

Netflix Trending Movies: 2000 करोड़ कमाने वाली फिल्म पर भारी पड़े नवाजुद्दीन सिद्दीकी, टॉप 10 ट्रेंडिंग मूवीज में ऐसे मारी बाजी

Netflix Top 10 Trending Movies: नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग मूवीज की लिस्ट में आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाजी मार ली है। इस लिस्ट में 'दंगल' भी शामिल है।

Follow :  
×

Share


1/5

आज नेटफ्लिक्स पर भारत में जो 10 फिल्में ट्रेंड कर रही हैं, उनमें टॉप पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' है। इसमें एक परिवार के 6 लोगों की हत्या की कहानी दिखाई गई है।

Image: X
2/5

राम पोथिनेनी की ‘आंध्र किंग तालुका’ दूसरे नंबर पर है। ये साउथ की चारों भाषाओं के साथ हिंदी में भी उपलब्ध है। तीसरे नंबर पर कोरियन फिल्म ‘द ग्रेट फ्लड’ है जो सियोल में आई भयंकर बाढ़ पर आधारित है।

Image: X
Advertisement
3/5

कीर्ति सुरेश की तमिल क्राइम कॉमेडी फिल्म ‘रिवॉल्वर रीटा’ नंबर 4 पर है जिसका निर्देशन जेके चंद्रू ने किया है। वही पांचवें नंबर पर हुमा कुरैशी, सनी सिंह और श्रेयस तलपड़े की ‘सिंगल सलमा’ है। 

Image: X
4/5

‘प्रेमान्तेः थ्रिलु प्रप्थिरस्तु’ ने छठे नंबर पर जगह बनाई जिसका निर्देशन नवनीत श्रीराम ने किया है। 7वें नंबर पर आमिर खान की 2016 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ है जिसने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ कमाए। 

Image: X
Advertisement
5/5

तेलुगु मूवी ‘लिटिल हार्ट्स’ आठवें नंबर पर है जिसका निर्देशन साई मार्तंड ने किया है। नंबर 9 पर रणबीर कपूर की ‘रॉकेट सिंह सेल्समैन ऑफ द ईयर’ है। नंबर 10 पर रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ है। 

Image: instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 December 2025 at 22:17 IST