अपडेटेड 28 September 2025 at 19:23 IST
Netflix Top Trending Movies: ये फ्लॉप फिल्म बनी नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग मूवी, तीसरे नंबर पर फिसली ‘महावतार नरसिम्हा’, देखिए टॉप 10
Netflix Top Trending Movies: नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट सामने आ चुकी है जिनमें बहुत सी बॉलीवुड फिल्में शामिल हैं। कुछ समय से लगातार टॉप पर बनी हुई ‘महावतार नरसिम्हा’ लिस्ट में नीचे आ गई है।
नेटफ्लिक्स पर हर दिन उसकी टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट बदलती रहती है। आज जो भारत में फिल्में खूब देखी जा रही हैं, उनमें ज्यादातर बॉलीवुड फिल्में शामिल हैं।
Image: instagramअजय देवगन की फ्लॉप फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ आज भारत में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जा रही है। दूसरे नंबर पर एक और फ्लॉप फिल्म ‘धड़क 2’ है।
Image: IMDB and InstagramAdvertisement
भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ का स्थान फिसल गया है। वो अब तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर फहाद फासिल की फिल्म 'ओडुम कुथीरा चाडुम कुथीरा' है।
Image: Xपांचवें नंबर पर अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ है। ये ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज से ही टॉप 5 में बनी हुई है। छठे नंबर पर कोरियाई एक्शन फिल्म ‘मैंटिस’ है।
Image: InstagramAdvertisement
मनोज बाजपेयी का कॉप ड्रामा ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ सातवें नंबर पर खिसक चुका है। वहीं, आठवें नंबर पर विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ है।
Image: Instagramनौवें नंबर पर है फहद फासिल और वडिवेलू की तमिल फिल्म ‘मारीसन’ जिसका सस्पेंस लोगों को काफी पसंद आ रहा है। दसवें नंबर पर डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित ‘28 ईयर्स लेटर’ है जो एक हॉरर फिल्म है।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 September 2025 at 19:23 IST