अपडेटेड 8 July 2025 at 17:00 IST
‘कॉन्फ्रेंस रूम में वीडियो दिखाया, मेरे पेट पर…’; जब सिंगर नेहा भसीन ने 20 की उम्र में की सुसाइड की कोशिश, अब बताई वजह
Neha Bhasin: मशहूर सिंगर नेहा भसीन ने 20 साल की उम्र में बॉडी शेमिंग को फेस करने पर बात की जिससे तंग आकर उन्होंने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी।
‘जग घुमेया’, ‘धुनकी’ जैसे गाने देने वाली नेहा भसीन हमेशा से मेंटल हेल्थ की अहमियत को लेकर बात करती रही हैं। उन्होंने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अपने सुसाइड अटेम्प्ट को लेकर बताया।
Image: instagramये तब की बात है जब नेहा भसीन लड़कियों के पॉप ग्रुप ‘वीवा’ का हिस्सा थीं जिसमें सीमा रामचंदानी, प्रतीची मोहपात्रा, महुआ कामत और अनुष्का मनचंदाभी शामिल थीं।
Image: instagramAdvertisement
नेहा ने कहा कि 2003 में करियर शुरू करने के एक साल बाद उन्हें फैट बर्नर दिए गए। उस समय उन्हें पता नहीं था कि इसका उनकी बॉडी पर क्या असर पड़ेगा। तब चैनल के एक आदमी ने सबके सामने उन्हें बेइज्जत किया।
Image: Varinder Chawlaनेहा ने कहा कि उस समय वो केवल 50 किलो की थीं। किसी मतभेद के बाद वो चैनल हेड से मिलना चाहती थीं। मीटिंग में किसी अन्य सीनियर ने कॉन्फ्रेंस रूम में बड़े वाले टीवी पर सबके सामने नेहा का वीडियो दिखाया।
Image: Instagram/Neha BhasinAdvertisement
उसने वीडियो में नेहा के पेट पर सर्कल करते हुए कहा- देखो तुम कितनी मोटी हो। इस वजह से हम वीडियो रिलीज नहीं कर सकते। इससे सिंगर को इतना गुस्सा आया कि वो घर गईं और फैट बर्नर की आधी से ज्यादा बोतल पी ली।
Image: Varinder Chawlaनेहा भसीन ने कहा- ‘यह आत्महत्या करने का मेरा तरीका था। दो दिनों तक मुझे उल्टियां होती रहीं। बैंड को पता ही नहीं चला कि क्या हुआ था’।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 July 2025 at 17:00 IST