अपडेटेड 22 June 2025 at 12:14 IST
'घर बुलाकर कपड़े उतारने...', एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाए आरोप तो भड़के बख्तियार; अब नवीना ने दिया करारा जवाब
Navina reply to Bakhtyar Irani: 'इश्कबाज' एक्ट्रेस नवीना बोले ने फिल्ममेकर साजिद खान पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। इस पर बख्तियार ईरानी ने रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस की आलोचना की थी। नवीना ने अब बख्तियार को करारा जवाब दिया है।
एक्ट्रेस नवीना बोले एक बार फिर साजिद खान पर लगाए गंभीर आरोपों को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि साजिद ने उन्हें घर बुलाकर कपड़े उतारने को कहा था।
Image: Instagramनवीना ने बताया था फिल्म 'हे बेबी' के लिए वो साजिद खान से मिली थीं। उन्होंने बताया कि प्रोफेशनल मीटिंग के लिए साजिद ने उनको घर बुलाया था।
Image: InstagramAdvertisement
नवीना ने दावा किया था कि वहां उन्हें मुझसे कपड़े उतारने को कहा था, जिससे काफी अनकंफर्टेबल हो गईं और अनसेफ फील करने लगी थीं। उन्होंने साजिद को गंदा आदमी तक कहा।
Image: Instagram, IMDBएक्ट्रेस के इस खुलासे के बाद TV एक्टर बख्तियार ईरानी ने उनकी नीयत और टाइमिंग पर सवाल खड़े कर दिए। बख्तियार ने पूछा कि वो साजिद के घर क्यों गई थीं। इस पर अब नवीना ने उन्हें जवाब दिया है।
Image: Instagram, IMDBAdvertisement
नवीना के आरोपों पर बख्तियार ने कहा, “आमतौर पर मीटिंग ऑफिस में या फिर पब्लिक प्लेस पर होती है। महिलाएं 1980 के दशक की हो या 2025 की, दोनों इस बेसिक बातों को जानती हैं।”
Image: IMDBएक्टर ने यह भी कहा कि आसानी से टारगेट बनाना बंद करें। ये कब हुआ था? आप तब सामने क्यों नहीं आईं? सभी महिलाओं से इज्जत से कहता हूं कि अब बहुत हो गया।
Image: InstagramAdvertisement
बख्तियार ने यह भी कहा कि घटना के 30 दिन बाद इंटरव्यूज देना बंद करें। इतने समय बहुत होता है। दिमाग भी काम करने लगता है और हिम्मत भी आ जाती है।
Image: IMDBबख्तियार के इन आरोपों पर नवीना बोले चुप नहीं रहीं। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उनके को-स्टार रहने के बाद भी वे उनकी सच्चाई पर सवाल उठा रहे हैं।
Image: InstagramAdvertisement
एक्ट्रेस ने कहा कि इंटरव्यू में मैंने बताया था कि वहां मैं ये सोचकर गई थी कि उनका ऑफिस है, लेकिन वो उनका घर निकला। ये घटना 2006 में की थी। ज्यादा जानकारी के लिए पूरा पॉडकास्ट देखें।
Image: Instagramनवीना ने कहा कि आपको मुझे सफाई देने की जरूरत नहीं। यह कास्टिंग काउच के साथ मेरे अनुभव के बारे में मुझसे पूछे गए सवाल के जवाब में थे। मैंने प्रेस को नहीं बुलाया या इस बारे में बात करना शुरू नहीं किया।
Image: InstagramPublished By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 12:14 IST