अपडेटेड 9 May 2025 at 13:02 IST

'मेरा परिवार जम्मू में हुए हमले को झेल रहा...', भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच परिवार के लिए घबराए अली गोनी

भारत पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच टीवी एक्टर अली गोनी को जम्मू में फंसे परिवार की चिंता सता रही है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि परिवार की चिंता को लेकर वो कितने घबराए हुए हैं।

Follow :  
×

Share


1/7

भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिये पाकिस्तान को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल है। 
 

Image: Republic
2/7
भारत-पाक में तनाव के बीच हर कोई डरा सहमा हुआ है। देश में न जाने कितने ही ऐसे लोग हैं जिनके अपने जम्मू में फंसे हुए हैं। ऐसे में वे उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। Image: Instagram
Advertisement
3/7

अली गोनी ने बताया कि उनका पूरा परिवार जम्मू में फंसा हुआ है। परिवार की सलामती को लेकर एक्टर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट कर उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो इसका महिमांडन कर रहे हैं।

Image: Instagram
4/7

अली गोनी ने इंस्टा पर परिवार की तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'जम्मू में मेरा परिवार कल रात हुए हमले को झेल रहा है, इसलिए मैं सो नहीं पाया और टूटा हुआ हूं। मैं काम के सिलसिले में भारत से बाहर फंसा हूं।'

Image: Instagram
Advertisement
5/7

उन्होंने लिखा, 'मेरा पूरा परिवार, बच्चे और माता-पिता ड्रोन के आतंक और अशांति का सामना कर रहे हैं। इसके बावजूद कुछ लोग अपने घरों में आराम से बैठकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर युद्ध का महिमामंडन कर रहे।'

Image: Instagram
6/7

'बॉर्डर के पास रहने वालों के लिए ये इतना आसान नहीं है। हमारी IAF और भारतीय सेना को धन्यवाद। सुरक्षा और शांति के लिए दुआ करता हूं।'
 

Image: @alygoni
Advertisement
7/7

बता दें कि गुरुवार रात पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर समेत भारत के 15 अलग-अलग शहरों पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी जिसे भारतीय एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया।
 

Image: Republic

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 13:02 IST