अपडेटेड 23 August 2025 at 11:51 IST
पतली मूंछ और आंखों पर गॉगल्स... तलाक की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए गोविंदा, एक्टर का नया लुक वायरल
एक्टर गोविंदा पत्नी संग तलाक की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान उनका लुक देखते ही देखते वायरल हो गया।
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की तलाक की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक के लिए बांद्रा फैमिली कोर्ट में केस फाइल कर रखा है। इन खबरों के बीच एक्टर गोविंदा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।
Image: InstagramAdvertisement
इस बार गोविंदा एकदम अलग लुक में नजर आए। उन्होंने ऑल व्हाइट लुक में हर किसी का ध्यान खींच लिया। ब्लैक गॉगल्स और मूंछों के साथ उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Image: Instagramइस दौरान गौर करने वाली बात ये रही कि गोविंदा को अकेले ही देखा गया। उनके साथ सुनीता आहूजा नजर नहीं आईं।
Advertisement
हॉटरफ्लाई की रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक की अर्जी दी है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को तलब किया था। जहां सुनीता समय-समय पर कोर्ट में हाजिरी लगाती रहीं, वहीं गोविंदा गायब रहे।
Image: RepublicPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 09:44 IST