अपडेटेड 14 June 2025 at 09:39 IST
मम्मी या पापा... देवोलीना के बेटे के किससे मिलते हैं नैन-नक्श? जॉय के अन्नाप्राशन संस्कार से तस्वीरें हुई वायरल तो लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में बेटे के अन्नप्राशन संस्कार की कई तस्वीरें शेयर कीं जिनमें उसका चेहरा दिखाया। तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
देवोलीना भट्टाचार्जी मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने बेटे के जन्म से लेकर अबतक कई बार उसकी झलक दिखाई लेकिन चेहरा छिपाए रखा। लेकिन अन्नाप्राशन संस्कार के मौके पर उन्होंने लाडले का फेस रिवील किया।
Image: Instagramदेवोलीना और उनके पति ने इंस्टा पर अन्नप्राशन संस्कार की कई तस्वीरें शेयर कीं जिसमें उनके बेटे का चेहरा देखने को मिला। तस्वीरों में 6 महीने के जॉय व्हाइट कुर्ता पायजामा और बंगाली टोपी में नजर आए।
Image: InstagramAdvertisement
अन्नप्राशन संस्कार से वायरल हो रही तस्वीरों में फैंस का ध्यान कपल के बेटे पर गया जिसमें कुछ लोग जॉय को देवोलीना की तो कुछ लोग शहनवाज की कार्बन कॉपी बता रहे हैं।
Image: InstagramAdvertisement
जहां कुछ लोगों ने जॉय को देवोलीना भट्टाचार्जी की कार्बन कॉपी बताया। तो वहीं अधिकतर लोगों का मानना रहा कि 'गोपी बहू' का लाडला अपने पापा शहनवाज शेख पर गया है।
Image: Instagramबता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर 2022 को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख से कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद कपल ने 18 दिसंबर 2024 को अपने बेटे का स्वागत किया।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 12 June 2025 at 08:19 IST