अपडेटेड 3 July 2024 at 10:01 IST
अंबानी परिवार ने कराई 50 वंचित जोड़ों की शादी, तोहफे में दिए सोने-चांदी के गहने और एक लाख का चेक
Ambani Family Organises Mass Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने 2 जुलाई को 50 वंचित जोड़ों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया।
1/6
Ambani Family Organises Mass Wedding: अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग के रूप में 2 जुलाई को 50 वंचित जोड़ों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया। Image: Varinder Chawla
2/6
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया। समारोह में ईशा अंबानी-आनंद पीरामल और आकाश अंबानी-श्लोका मेहता भी शामिल हुए। Image: Varinder Chawla
Advertisement
3/6
हर जोड़े को अंबानी परिवार की तरफ से सोने का मंगलसूत्र, सोने के ईयररिंग्स और सोने की अंगूठी तोहेफे में दी गई। Image: Varinder Chawla
4/6
रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में हुए आयोजन में ईशा अंबानी को रिंपल एंड हरप्रीत नरूला के डिजाइनर शरारा सेट में देखा गया था। Image: Varinder Chawla
Advertisement
5/6
वहीं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने मयूर गिरोत्रा का घरारा ड्रेस पहना था। Image: Varinder Chawla
6/6
अंबानी परिवार ने जोड़ों को बिछिया और पायल जैसे चांदी के आभूषण और हर दुल्हन को 'स्त्रीधन' के रूप में 1.01 लाख रुपए का चेक भी दिया। Image: Varinder Chawla
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 July 2024 at 10:01 IST